सिवनीदिनांक 07 जनवरी 2025 को विनोद शिवहरे पिता स्व विनोद शिवहरे उम्र 45 वर्ष निवासी भीमगढ रोड मंडी के पास छपारा थाना छपारा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 06 जनवरी 2025 की रात्रि 9.00 बजे से दिनांक 07 जनवरी 2025 को सुबह 05.50 बजे छपारा बैनगंगा नदी किनारे स्थित गोल्डन टेम्पल (लक्ष्मी नारायण मंदिर) मंदिर के सामने वाले दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंदिर में अंदर रखी दान पेटी तोड़कर दान पेटी में रखे पूरे रूपये पैसे चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 331(2), 305, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मामले में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन के मार्गदर्शन में छपारा पुलिस व्दारा कार्यवाही करते हुए सायबर सेल सिवनी की मदद से संदेही अंकित बिसेन पिता तुलसीराम बिसेन उम्र 22 वर्ष निवासी नागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपने बडे भाई जितेन्द्र बिसेन तथा उसके साथी कालिया निवासी नागपुर के साथ मिलकर लक्ष्मीनारायण मंदिर मे चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया जिसकी निशादेही पर चोरी किये गये रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किये गये है। आरोपी जितेन्द्र बिसेन अपने पिता की हत्या के आरोप मे वर्तमान मे नागपुर जेल मे निरुध्द है तथा आरोपी कालिया निवासी नागपुर फरार है गिरफ्तारशुदा आरोपी अंकित बिसेन के विरुध्द लगभग 14 मामले पंजीबध्द जिसमे से 7 मंदिरो मे चोरी के एवं अन्य मोबाईल चोरी, मोटर सायकल चोरी, लूट तथा आर्म्स एक्ट के मामले है।