एक ऐसा अजूबा जहां नियम विरूद्ध तरीके से 13 वर्षो से नौकरी कर रहा शिक्षक

119

सिवनी – एक ऐसा शिक्षक जिसकी ज्वाईनिंग 06 जुलाई 2012 की है।
एक ऐसा शिक्षक जो ले रहा गरीबी रेखा का लाभ।
एक ऐसा शिक्षक जिसके 2000 के बाद जन्म लेने वाले है तीन बच्चे।
एक ऐसा शिक्षक जो शासकीय प्राथमिक शाला में विगत 13 वर्षो से कर रहा है नौकरी।
एक ऐसा शिक्षक जो नौकरी से पहले ग्राम पंचायत में कर चुका है मैट की नौकरी।
एक ऐसा शिक्षक जिसके उपर नौकरी से पूर्व भ्रष्टाचार के आरोप है।
एक ऐसा शिक्षक नौकरी से पूर्व जिस ग्राम पंचायत में मेट था उस ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव भ्रष्टाचार के आरोप में गए थे जेल।
एक ऐसा शिक्षक जिसके कक्षा 12 वी में मात्र 33 प्रतिशत अंक लेकर हुआ उर्तीण।
एक ऐसा शिक्षक जहां इसकी मूल पदस्थापना थी वहा कोई भी दस्तावेज नही है मौजूद।
एक ऐसा शिक्षक जो 2005 और 2008 में कौन सी व्यापम परीक्षा हुई।
एक ऐसा शिक्षक जिसके हस्ताक्षर के अलावा कोई दस्तावेज नही है मौजूद।
एक ऐसा शिक्षक जो डाईट के द्वारा 2005 से 2008 के बीच डीएड करा दिया गया।
एक ऐसा शिक्षक जिसकी नियुक्ति को लेकर कोई आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबाने का किया जाता है प्रयास।
पढिये संवाददूत के अगले अंक में ऐसे शिक्षक की कहानी।