एमपी की नन्‍ही बालिका पर आखिर योगी ने क्‍यों की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा 

388

जैसे ही गुलाब की पंखुड़ियां श्रद्धालुओं पर पड़ीं, पूरा वातावरण हर-हर महादेव, गंगा मइया की जय और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया

सिवनी – प्रयागराज में 144 वर्षों में एक बार होने वाला अद्भुत महाकुंभ 13 जनवरी से  प्रारंभ हुआ। पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन से निकले अमृत कलश के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच युद्ध हुआ था।जिससे अमृत की चार बूँदें पृथ्वी पर गिरीं, जिससे हरिद्वार, प्रयाग, नासिक और उज्जैन पवित्र स्थान बन गए। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का त्रिवेणी संगम है, जहाँ स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है ऐसी मान्‍यता है ,

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं स्थितियों पर निगरानी रही।

इसी तारतम्य में महाकुंभ प्रयागराज माघ पूर्णिमा युधिष्ठिर सम्वत 5163 कलियुग 5124, मनु सम्वत 1,97,29,49,129 विक्रम 2081पंचांग हिन्दू वर्ष वर्तमान कल्प समय ख्रीस्त वर्ष 12.02.2025  दिन बुधवार को माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्म, अध्यात्म और आस्था के महासमागम महाकुंभ में पुण्य सलिला भगवती मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में देश की चर्चित बालिका अवीरा सिंह ने सपरिवार आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना की है। प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर विशेष स्नान का दिन होता है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं स्थितियों पर निगरानी रही। माघ पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर स्नान करने देश की चर्चित बालिका अवीरा सिंह सहित सभी श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जैसे ही गुलाब की पंखुड़ियां श्रद्धालुओं पर पड़ीं, पूरा वातावरण हर-हर महादेव, गंगा मइया की जय और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया।

मेरे पास पोटली में जो जमा किए हुए पैसे हैं वह मैं उन्हें देने आई हूं।

यहां आपको बताते चलें कि बीते वर्ष अयोध्या सहित पूरे देश के लिए 22 जनवरी का दिन भी ऐतिहासिक रहा था। 5 शताब्दियों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान हुए। अयोध्या जी में 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सभी ने दिल खोलकर दान किया। इसमें सबसे अधिक दान ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मुकेश पटेल ने किया था। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के जिला शिवनी के बारापत्थर हाउसिंग बोर्ड समता नगर निवासी 5 वर्षीय कक्षा यूकेजी में पढ़ने वाली बालिका अवीरा सिंह ठाकुर ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भी अपना योगदान दिया था।

अपने माता-पिता के साथ अयोध्या पहुंची बालिका ने अपनी पोटली (थैली) में कुछ रखा हुआ था। जो चर्चा का विषय बन गया।

अपने माता-पिता के साथ अयोध्या पहुंची बालिका ने अपनी पोटली (थैली) में कुछ रखा हुआ था। जो चर्चा का विषय बन गया। बालिका अवीरा सिंह ठाकुर ने अपनी बचत राशि पाई-पाई जोड़ी थी उसे पोटली में रखकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या उत्तर प्रदेश के स्वामी गोविंद देवगिरी, कोषाध्यक्ष को अपनी पोटली में रखी दान की राशि भेंट की थी। 5 वर्षीय बालिका से पूछने पर कि आप यह पोटली में क्या लाई हो तो बालिका अवीरा सिंह ने भोलेपन से कहा रामलला के दर्शन कर उन्हें मेरे पास पोटली में जो जमा किए हुए पैसे हैं वह मैं उन्हें देने आई हूं।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के कई दिग्गज राजनेता, अभिनेता शामिल हुए थे।

जिससे उनका मंदिर बन जाए। बालिका की यह दृढ़ इच्छा शक्ति अयोध्या क्षेत्र सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी। जिसने भी यह बात सुना वहां चर्चा होने लगी कि इस बच्ची के दान के आगे बड़े-बड़े लोगों के दान फीके हैं। ज्ञात हो कि बालिका अवीरा सिंह ठाकुर श्रीमती राजेश्वरी सिंह एवम जितेंद्र सिंह की सुपुत्री हैं। ये परिवार सहित सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वे परिवार के साथ रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के कई दिग्गज राजनेता, अभिनेता शामिल हुए थे।