कम प्रगति वाले 44 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

81


सिवनी – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 24 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे, वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्प लाईन,समयसीमा में दर्ज प्रकरणों जनसुनवाई के आवेदन, विभिन्न आयोग के पत्रों में लंबित आवेदनों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए विभाग की अनुभागवार रैंकिंग की भी समीक्षा की तथा कम प्रगति वाले 44 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को अधिकतम शिकायतों को संतुष्टी से बंद कराने के साथ-साथ 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण न करने वाले अधिकारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने अनुभागवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की भी समीक्षा करते हुए फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित कार्यवाही न करने को लेकर धनौरा, घंसौर, कुरई तथा केवलारी के तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं साथ ही अपर कलेक्टर को प्रतिदिन राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने राजस्व अधिकारियों को शासकीय ग्रामीण तालाबों के सर्वे तथा वैटलेंड के सीमांकन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को जोड़ने के लिए चलाये जा रहे सर्वे प्रगति की समीक्षा कर सभी 635 पंचायतों में शतप्रतिशत हितग्राहियों का डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए पात्रता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रबी मौसम अंतर्गत फसलवार रकबे एवं सिंचाई की स्थिति की समीक्षा कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को किसानों की मांग अनुरूप तय किये गये निर्धारित समयानुसार पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नहर द्वारा छोड़े जा रहे पानी को अनाधिकृत रूप से रोककर आखरी छोर के किसानों के लिए व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मॉनिटरिंग दल का गठन कर सतत् रूप से नहरों की निगरानी कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले में 31 मार्च की स्थिति में शत-प्रतिशत एकल नलजल योजनाओं कार्यों को पूरा करने के लिए पीएचई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये। कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले के नवाचार मिशन जीवन पर्यंत अंतर्गत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों का अटल पेंशन योजना में नामांकन प्रगति की भी समीक्षा कर शेष रहे ग्रामों में भी शीघ्र शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर सभी गौशालाओं का भी निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इन अधिकारियों को जारी हुये नोटिस –
सीएम हेल्प लाइन में अपेक्षित प्रगति ने करने को लेकर विभिन्न विभागों के क्रमशः 44 अधिकारियों को नोटिस जारी किये गये हैं। जिसमें कृषि विभाग के ब्लॉक सिवनी के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार उइके, ब्लॉक धनौरा के कोमल प्रसाद डहेरिया को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग सत्येन्द्र सिंह मरकाम को लखनादौन, सिवनी एवं छपारा में शिकायतों के निराकरण की अपेक्षित प्रगति न होने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री व्ही पी चैधरी एवं व्ही के उइके, सीएमओ बरघाट वेद प्रकाश पुरी गोस्वामी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योतिबाला जैन, शीतल गौतम, रविन्द्र नर्रे, सी डी पी ओ केवलारी श्रीमती किरण सोलंकी, सीडीपीओ घंसौर श्रीमती श्वेता जुनेजा, तहसीलदार लखनादौन ज्योति ठोके, तहसीलदार घंसौर अमृतलाल धुर्वे, तहसीलदार केवलारी पंकज वर्मा, तहसीलदार छपारा नितिन कुमार चैधरी, तहसीलदार सिवनी मीना दशरिया, एसडीओ पीडब्लूडी केवलारी शिवशुकर चैकसे, एसडीओ सिवनी एवं छपारा पूनम तुरकर, एसडीओ कुरई नितेश सूर्यवंशी, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार नावकर, बीएमओ घंसौर डॉ. भारती सोनकेसरिया, बीएमओ धनौरा डॉ. आर के प्रसाद, बीएमओ सिवनी डॉ. राजेन्द्र कुमार, ईई-पीएचई बीएल उइके एवं जल निगम महाप्रबंधक अविनाश दिवाकर, रिजनल मैनेजर एसडीएफसी बैंक विनोद जगवानी, रिजनल मैनेजर सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ई.दिवी कुमार, रिजनल मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा राजेश तिवारी, रिजनल मैनेजर ग्रामीण बैंक अनिल कुमार, रीजनल मैनेजर यूनियम बैंक ऑफ इंडिया शलज कुमार सिन्हा, जिला कोषालय अधिकारी दीपक कुमार मरावी, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया रमेश कुमार, मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक शुकांता साहू, रीजनल मैनेजर इक्विटास, रिजनल मैनेजर कोडेक महिंद्रा अफताक मंसूरी, उपायुक्त सहाकारिता घनश्यामा डहेरिया, सीईओ जनपद सिवनी सुश्री रेखा देशमुख, सीईओ छपारा राकेश दुबे, सीईओ घंसौर बिसनसिंह ठाकुर, सीईओ केवलारी ओंमकार सिंह, सीईओ कुरई अनुराग रावल, जिला शिक्षा अधिकरी एस एस कुमरे को नोटिस जारी किया गया है।