घनश्याम गोस्वामी के जुआ फड पर कोतवाली पुलिस की रेड ( 20,500 रुपये नगद, 04 मोबाईल व 01 स्कुटी सहित कुल 1,20,500 रुपये का मशरुका जप्त )
सिवनी – जिले में सफेद पाउडर जैसे नशे का व्यापार खूब फल – फूल रहा हा जिसमें युवा पीढी इस नशे की गिरफत में गिरफतार होती जा रही है इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता बहुत सख्त है इसके साथ ही जुआ सट्टा के विरुध्द सख्त है जो जुआ खिलाने वालो को लेकर कार्यवाही के प्रति निरंतर प्रयासरत रहते है। एएसपी गुरुदत्त शर्मा एवं सीएसपी पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही करती रही है।
सफेद पाउडर के कारोबारी अभी भी पुलिस की पकड से दूर
इसके पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा चार किलो 70 ग्राम गांजा पकडने में पुलिस को सफलता मिली लेकिर अभी भी सफेद पाउडर जैसे नशे का व्यापार करने वाले अभी भी पुलिस की गिरफत से दूर है चैक चोराहो पर चर्चा का विषय यह है कि आखिर पुलिस सफेद पाउडर का व्यापार करने वाले आरोपी आखिर पुलिस की पकड से दूर कैसे है क्योकि कहा जा रहा है कि पुलिस का खुफिया तंत्र तो बेहद ही मजबूत है तो फिर आखिर सफेद पाउडर के कारोबारी कैसे और किसके सरंक्षण में इस कारोबार को धडल्ले से चला रहे है।
घनश्याम के जुॅआ फड पर पुलिस की कार्रवाई
आपको बता दे इसी क्रम में कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा बहु चर्चित जुआडी घनश्याम गोस्वामी के जुआ फड पर देर रात दबिश देकर कुछ जुआरियों को धर दबोचा जिनसे 20,500 रुपये नगद जप्त कर अन्य मशरुका भी जप्त किया गया है।
लूघरवाडा के खेत में चल रहा था जुॅंआ
दिनांक 25 फरवरी 25 को सूचना मिली की ग्राम लूघरवाड़ा के तरफ खेत में कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है जो सूचना तस्दीक करने हेतु थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठीत कर रेड कार्यवाही की गई जो टीम द्वारा घेराबंदी कर खेल रहे जुआरियों को धर दबोचा जो मौके से तीन आरोपीयों को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई एवं 05 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जो पुलिस ने पकडने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने से आरोपी जुआं फड से भाग गये । जिनके विरुध्द जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
तीन आरोपी आए पकड में
घनश्याम दास पिता मोहन गोस्वामी उम्र 35 साल निवासी बरघाट नाका ए. जे. के. थाना के सामने थाना डुण्डा सिवनी दूसरा राहुल चंद्रहास पिता रंगलाल चंद्रहास उम्र 32 साल निवासी भैरोगंज सिवनी तीसरा ओमप्रकाश बघेल पिता इमानसिंह बघेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम बीझावाड़ा कंडीपार रोड थाना डुण्डा सिवनी ये पुलिस की पकड में आ गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये घनश्याम का पार्टनर है
जिसमें मौका पाकर फरार होने वाले जुॅआरी
तो वही अनूप कश्यप निवासी मंगलीपेठ,मन्नू नाविक नि. केवटी वार्ड सिवनी,संदीप बघेल निवासी लूघरवाड़ा , जितेन्द्र बघेल उर्फ बादशा निवासी लूघरवाड़ा 5. गोलू काछी फरार बताये जा रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये भी घनश्याम का पार्टनर है
जुॅआरियो के पास से पुलिस ने क्या – क्या किया जप्त

पुलिस ने जब रेड मारी तब जुॅआरियो के पास से नगद राशी 20500 रुपये व ताश के 52 पत्ते,04 मोबाईल फोन कीमती 60,000 रुयपे,स्कूटी क्र. एमएच – 49 – सीई – 8792 कीमती 40,000 रुपये (कुल जुमला 1,20,500 रुपये ) जप्त किये गए।
इस मामले मेें निरी. सतीश तिवारी, उनि. राहुल काकोडिया, सउनि जयदीपसिंह सेंगर, आर. नितेश राजपुत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, महेन्द्र पटेल इरफान खान का योगदान सराहनीय रहा।







