सिवनी – साहब हम अपने खेत में पानी बगाने गई थी शाम के लगभग 4 बजे हमारे गाॅव के ही चार लोगो ने आकर हमारे साथ गाली गलौच करते हुए हमारे साथ झूमा झपटी की जिसकी शिकायत करने हम आज हरिजन थाने आई है।
हमारे खेत में आकर हम दोनो बहनो से झूमा झपटी करने लगे

आपको बता दे मंगलवार की शाम हरिजन थाने में श्रीमति रामकुमारी पति लक्ष्मण डहेरिया श्रीमति प्रीता पति राजकुमार डहेरिया जिन्होने अपने आवेदन में अपनी जाति मेहरा लिखते हुए बताया कि हम ग्राम मोहगाॅव थाना व तहसील धनौरा जिला सिवनी के रहने वाले है दिनाॅंक 9 मार्च 2025 को शाम लगभग 4 बजे के लगभग हम दोनो बहने अपनी निजी भूमि खेत में लगे कुॅए से पाईप लगाने गई थी जहां हम दोनो बहने पाईप लगाने का काम कर रही थी लभी अचानक खेत में जीवन कुर्मी,प्रदीप कुर्मी,दादूराम,हिरदू पिता अन्नीलाल झिक्कू जो कि ग्राम पिपरिया नाई के निवासी है उनके द्वारा हमारे खेत में आकर हम दोनो बहनो से झूमा झपटी करने लगे और हाथ पकडकर इज्जत – बेईज्जत करने की हरकतो पर उतारू हो गए और माॅं बहिन की गंदी गाली देकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए हमारा अपमान किया इसके अलावा छिनाल बज्जात बोलकर लुगाई बना लेंगे और आगे बोला कि कुॅआ में पैर रखी या पाईप डाली तो हाथ पैर काट लेंगे। कुल्हाडी एवं गुप्ती जैसे हथियार हाथ में लिये थे। जिसके बाद हम हाथ छुडाकर रोड के तरफ भाग कर राहगीरो को आवाज लगाई जिसके कुछ ही देर में हमारे पति दौडकर आये। हमारे पतिगण राजकुमार एवं लक्ष्मण दोनो के पिता अन्नीलाल डहेरिया इस वारदात की जगह पर उपस्थित हुए जिनको घटना की पूरी जानकारी हमने बताई। जिसके कुछ ही देर में पाॅचो व्यक्ति सामूहिक रूप से मिलकर पत्थरो की बारिश करने लगे और माॅं बहिन की गंदी – गंदी गाॅलियाॅं देने लगे और कहने लगे पकड लो इनको और जान से खतम कर दो,ऐसा हू हंगामा करते हुए नजदीक में दौडते हुए आने लगे इसी बीच हमारे पतिगणो के साथ मोटर साईकिल से पुलिस थाना धनौरा पहुॅचकर इस घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद अभी तक इस मामले की कोई जाॅच नही की गई है और ना ही दोषियो के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे है आगे महिलाओ ने बताया कि लगभग एक वर्ष से आरोपियो के द्वारा हमारा पीछा किया जाता है। महिलाओ ने आरोपियो पर गंभीर आरोप मढते हुए बताया कि आरोपीगण हमारे साथ कभी भी रात – बिरात आते – जाते कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है क्योकि हमारा खेत मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर अंदर है। दोषियो के खिलाफ जाॅच कर उचित कार्रवाई करने की मांग पीडितो ने की है।