सिवनी – नागपुर रोड स्थित मेटेवानी के आगे शाम करीबन 07.00 बजे जैसे ही रिड्डी टेक तिराहा ( एन.एच.44 सिवनी से नागपुर रोड ) के आगे पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर खड़ी हो गई। जिससे मेरा ( गणेश सोनी ) का संतुलन बिगडने से मोटर साईकल सहित सडक पर गिर गया इसी दरम्यान एक मोटर सायकल पर सवार दो लोग आये और ( गणेश सोनी ) के सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीनने लगे तो ( गणेश सोनी ) ने जोर से अपने आभूषण रखे बैग को पकड लिया तभी उनमें से एक व्यक्ति ने ( गणेश सोनी ) के कंधे पर एक डण्डा मारकर चोट पहुंचाकर ( गणेश सोनी ) के हाथ से वह सोने चांदी से भरे बैग को छीन लिया। एवं आगे खड़ी कार से एक व्यक्ति उतरकर आया और बोला बैग छीनकर जल्दी भाग लो। आपको बता दे दिनांक 31 मार्च 2025 को नारायण सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 23 साल निवासी ग्राम खवासा थाना कुरई में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ग्राम कुरई बाजार चैक में सौरभ ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। दिनांक 30 मार्च 2025 को जेवरातों से भरा बैग कंधे में टांग कर अपने घर खवासा के लिये रवाना हुआ था, शाम करीबन 07.00 बजे जैसे ही रिड्डी टेक तिराहा ( एन.एच.44 सिवनी से नागपुर रोड ) के आगे पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर खड़ी हो गई। जिससे मेरा ( गणेश सोनी ) का संतुलन बिगडने से मोटर साईकल सहित सडक पर गिर गया इसी दरम्यान एक मोटर सायकल पर सवार दो लोग आये और ( गणेश सोनी ) के सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीनने लगे तो ( गणेश सोनी ) ने जोर से अपने आभूषण रखे बैग को पकड लिया तभी उनमें से एक व्यक्ति ने ( गणेश सोनी ) के कंधे पर एक डण्डा मारकर चोट पहुंचाकर ( गणेश सोनी ) के हाथ से वह सोने चांदी से भरे बैग को छीन लिया। एवं आगे खड़ी कार से एक व्यक्ति उतरकर आया और बोला बैग छीनकर जल्दी भाग लो। आने जाने वालें वाहनों की रौशनी में ( गणेश सोनी ) ने बैग छीनने वाले व्यक्ति का चेहरा पहचानने की बात बताई, ( गणेश सोनी ) के बैग में सोने के डबल कुंदा पेंडल, सिंगल कुदां पेंडल, झाला, चेन टाप्स, अंगूठी, पत्ती, दाने, झूमके, लेडिज अंगूठी, फैंसी लटकन, हाय चैन एवं चांदी की पायल, हाफ कर्दन, अंगूठी, लेडिज अंगूठी, जुडवे, बिछियां, झालर पायल, फैसी पायल, लाकेट, चांदी छन्नी, बच्चो के कडे कुल सामान जिसकी अनुमानित कीमत 24,00,000 रूपये के गहने जिसे आरोपी लूटकर ले गये है इस पूरे मामले पर थाना कुरई में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 152/25 धारा 309(4),309 (6) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन मंें जुट जाती है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाती है जिसमें अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल सामान बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता भा.पु.से. के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक कृपालशाह तेकाम, सायबर सेल सिवनी, थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागडे की पुलिस टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई जिसके बाद तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस द्वारा अंधरगांव के संजीत सोनी उसके भाई संदीप सोनी से वैज्ञानिक तरीके एवं कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी संदीप सोनी एवं संजीत सोनी ने कबूल किये कि दिनांक 30 मार्च 2025 को दोनो भाई ने अपने मामा विकास सोनी के साथ मिलकर सौरभ ज्वेलर्स वाले नारायण सोनी निवासी खवासा को लूटने की योजना बनाये थे कि प्रतिदिन की भांती नारायण सोनी अपनी दुकान बंद करके सोने चांदी के आभूषण बैग में रखकर अपने साथ मोटर सायकल से अपने घर ग्राम खवासा जायेगा तब रात में अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में कार से टक्कर मारकर उसके पास का सोना चांदी लूट लेगे।


हाथ में रखे डंडे से दूसरे के कंधे में मार दिया लूट को अंजाम
शाम करीबन 6.30 बजे जब नारायण सोनी अपनी दुकान बंद कर बैग में सोने चांदी के आभूषण लेकर कुरई से निकला तो संदीप सोनी सफेद रंग की कार क्रमांक एडच्01।भ्8040 को लेकर और संजीत सोनी, विकास सोनी मोटर साईकल क्रमांक डभ्36।क्3650 हीरो पैशन से पीछे पीछे कुरई से पीछा करते निकले रास्ते में रिड्डी तिराहा के आगे नेशनल हाईवे सिवनी से नागपुर जाने वाली रोड में सुनसान रोड देखकर संदीप सोनी ने अपनी कार से नारायण सोनी की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे नारायण सोनी मोटर साईकिल सहित नीचे जमीन पर गिर गया और संदीप ने अपनी कार नारायण की मोटर साईकल के आगे ले जाकर खड़ी कर दिया। और पीछे पीछे आ रहे विकास सोनी, और संजीत सोनी मोटर सायकल से आये और विकास सोनी ने अपने हाथ में रखे डण्डे से नारायण सोनी के कंधे पर मारा एवं संजीत सोनी ने नारायण सोनी के सोने चांदी से भरे बैग को छीन लिया और सभी लोग वहां से भाग गये। घटना कारित करने के बाद संदीप सोनी ने कार रिड्डी के विवेक राठौर के घर के बाजू में छिपा दिया था एवं संजीत सोनी विकास सोनी सोने चांदी से भरे बैग को लेकर मोटर सायकल से हरदुली जिला भण्डारा महाराष्ट्र में स्थित संजीत की सोने चांदी की दुकान में ले जाकर छिपा कर रख दिये थे।
पुलिस टीम ने आरोपी संदीप के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की फोर्ड फिईस्टा कार एवं संजीत के कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात कुल कीमत करीबन 24,00,000 रूपये के जप्त किये है। घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार किया गये है एक आरोपी विकास सोनी फरार है।
इस मामले में कौन – कौन आरोपी हुए गिरफतार
01 – संदीप सोनी पिता संजीत सोनी उम्र 25 साल निवासी ग्राम अंधडगांव थाना अधडगाव जि महाराष्ट्र हाल निवास थाना कुरई जिला सिवनी ( दिवाकर ज्वेलर्स की दुकान कुरई मे ं) 02- संदीप सोनी पिता संजीत सोनी उम्र 25 साल निवासी ग्राम अंधडगांव थाना अधंडगाव जिला भण्डारा महाराष्ट्र इस मामले में फरार आरोपी – विकास सोनी
क्या – क्या हुआ सामान जप्त
सोने के डबल कुंदा पेंडल, सिंगल कुदां पेंडल, झाला, चेन टाप्स, अंगूठी, पत्ती, दाने, झुमके, लेडिज अंगूठी, फैंसी लटकन, हाय चैन एवं चांदी की पायल, हाफ कर्दन, अंगूठी, लेडिज अंगूठी, जुडवे, बिछियां, झालर पायल, फेंसी पायल, लाकेट, चांदी छन्नी, बच्चों के कडे कुल जुमला किमती 24,00,000 रूपये के गहने। एक सेफद रंग की फोर्ड फीइस्टा कार किमती 4,00,000 रूपये।