डूण्डासिवनी पुलिस द्वारा चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश
03 अलग अलग नकबजनी की घटनाओ का खुलासा
नशे का शौक पूरा करने के लिये करते थे चोरीयां
सिवनी – थाना डूण्डासिवनी अंतर्गत में दिनांक 05.04.2025 को प्रार्थी संजू बट्टी पिता जानूलाल बट्टी निवासी भुरकल खापा द्वारा दिनांक 05.04.2025 को अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोडकर घर में रखे कांसे के बर्तन, चांदी के जेवर, गल्ला व नगदी 7,000 – चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 151/2025 331(3),305 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 07.04.2025 को प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद जरगे पिता मन्नूलाल जगरे निवासी ड्रीमलेंड सिटी डोरलीछतरपुर द्वारा दिनांक 04.04.2025 के 12.30 बजे वह डियूटी में लामता चले गये थे दिनांक 06.04.2025 को शाम करीब 06.00 बजे घर वापस आकर देखे तो अज्ञात चोर द्वारा उसके घर के सोने चांदी के जेवर व नगदी कुल 90,000 – रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 152/2025 331(4),305 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 10 अपै्रल 2025 को पंडित राघवेन्द्र शास्त्री पिता बैजनाथ प्रसाद निवासी महाकालेश्वर बोरदई द्वारा दिनांक 09 अपै्रल 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का गेट का ताला तोडकर मंदिर में रखी दानपेटी में रखे रूपये पैसे करीब 10-12 हजार रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 156/2025 331(4).305 ठछै पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
धाना डूण्डासिवनी अंतर्गत नकबजनी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी व सम्पत्ति की बरामदगी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर वामनकर के नेतृत्व में टीम गठित कर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर किया गया।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल से आवश्यक परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये मुखबिर से प्राप्त सूचना तथा घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संदेहीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की गई पूछताछ के दौरान आरोपी आफताब खान, जुनैद खान तथा तीन विधि का उल्लंघन करने वाले बालको ने चोरी की घटनाये करना स्वीकार किये है एवं आरोपीयो तथा तीन विधि का उल्लंघन करने वाले बालको से उपरोक्त अपराधों में पृथक-पृथक सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये तथा बर्तन सामान जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर सर्किल जेल तथा तीन विधि का उल्लंघन करने वाले बालको को सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है। उक्त आरोपीयो तथा तीन विधि का उल्लंघन करने वाले बालको के द्वारा डूण्डासिवनी थाना क्षेत्र में घूम घूम कर घरों की रैकी कर सूने घरो का ताला तोडकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपीयो से पूछताछ पर आरोपीयो ने बताया कि चोरी कर अपने शराब एवं गांजा पीने शौक को पूरा करते थे चोरी का अधिकाशं पैसा दारू पार्टी व खाने पीने पर खर्च करते थे।
गिरफ्तार आरोपी – आफताब ऊर्फ अप्पू खान पिता साजिद खान उम्र 20 साल निवासी हड्डी गोदाम भगतसिंह वार्ड ,जुनैद बैग पिता मिर्जा अलीम बैग उम्र 22 साल निवासी ध्यानचंद वार्ड,तीन विधि का उल्लंघन करने वाले बालक कुल जप्त मशरूका सोने की बाली, चांदी की दो पायल, बिछिया, खुचना, कांसे के बर्तन एवं घटना में उपयोग की गई दो मोटा गागकिल प्रथा गादी 28.920 रूपये जिममें ( 2030 रूपये चिल्हर सिक्के ) कुल लगभग 1,83,000 – रूपये
इस मामले में प्र. आर. शेखर बघेल, मनोज मरावी, संजू उइके, आर. अंशुमन, सीताराम, रोहित, चन्द्रदीप, सैनिक मोह, वकील, सायबर सेल से सउनि, देवेन्द्र जायसवाल का योगदान सराहनीय रहा।







