सिवनी – सरकारी योजना (कन्यादान योजना) का दुरउपयोग कर शासन को घोखा देने के मामले में राशिद खान वल्दियत मरहूम लतीफ खान उम्र 48 वर्ष जाति मुसलमान निवासी शहीद वार्ड कटंगी रोड सिवनी के द्वारा जिला कलेक्टर को सौपे शिकायती प़त्र में बताया कि संदीप सूर्यवंशी पिता खेमबंद सूर्यवंशी उम्र लगभग 29 साल जाति गढ़वाल निवासी ग्राम ईन्दावाड़ी पोष्ट उड़ेपानी थाना कान्हीवाडा तहसील एवं जिला सिवनी के द्वारा सामाजिक रीति रिवाज से 11 अप्रैल 2025 को सोनाली पिता शिवकुमार परिमल निवासी गायखुरी वार्ड नंबर 37 जिला बालाघाट से शादी किया था जिसके बाद लगभग एक महीने बाद 12 अप्रैल 2025 को जिला बालाघाट के परसवाड़ा में सरकार की कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें संदीप और सोनाली ने विवाह हेतु अपना पंजीयन करवाकर 12 अप्रैल 2025 को कन्यादान योजना के तहत शासकीय योजनाओ का गलत तरीके से लाभ लेने के उददेश्य से शादी कर लिया। इस खबर को 16 अपै्रल 25 को संवाददूत ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद मामला और गरमा गया आगे इस मामले में आवेदक ने संदीप के खिलाफ उचित जांच की जाने मामले में जांच कर और दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है इसके अलावा सामाजिक न्याय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले कुछ दस्तावेज ग्राम पंचायत में जमा किये जाते है जिसके बाद कार्यक्रम होने के पूर्व पंचायत द्वारा शासन को प्रमाणिकरण देना होता है जिसके बाद ही विवाह की प्रक्रिया की जाती है इस मामले घोर लापरवाही बरती गई है आगे आवेदक ने उक्त घटनाक्रम में वर एवं वधू के ग्राम सचिव की भी भूमिका की जांच की जाए जाने की मांग की है।