पानी की समस्या को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित

168

सिवनी – विगत लगभग एक सप्ताह से नगर में पानी की भीषण समस्या बनी हुई है जिसके लिए त्राही – त्राही मच गई है प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि और समाजसेवी अपने – अपने स्तर पर पीने के पानी की आपूर्ति कर रहे है जिसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा नगरिय क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर जिला स्तर पर कंन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आम नागरिक गण कंट्रोल रूम के नंबर 07692225866 में पानी से सम्बन्धित शिकायत और मांग के लिए उक्त नंबर पर काॅल कर सकते है।