सिवनी – आदमी को पैसो का लालच और शौक इतना गिरा देते है कि आदमी यह भूल जाता है कि हम जो भी करने जा रहे है वह काम वैध है या अवैध है पहले हमारे बुजुर्ग कहा करते थे कि खेलने से हमारा शरीर तो स्वस्थ्य होता ही है इसके साथ ही हमारा मस्तिष्क भी स्वास्थ्य रहता है जिससे हमारा सर्वांगींण विकास होता है लेकिन यहा तो आजकल के इस आधुनिक युग में आदमी स्वार्थ के चलते इतना गिर गया है कि आदमी को लगता है सर्वांगीण विकास गया तेल लेने हमारा स्वार्थ सिद्ध होना चाहिए इससे किसी का भविष्य खराब हो रहा है उससे किसी का कोई लेना देना नही। खेल एवं खिलाडियो के साथ किस तरह के छल कपट होते है किस तरह उनके भविष्य के साथ खिलवाड होता है जिसके लेकर कुछ फिल्मे भी बनी जिससे की लोगो की आॅखे खुल सके आज भी कुछ लोग खेल की आड में अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है सरकार द्वारा खिलाडियो के उत्साह वर्धन को लेकर बहुत प्रयास किये जा रहे है लेकिन जब धरातल पर आकर हम देखेंगे तो पायेंगे कि जो दिखता है वो होता नही और जो होता है वह दिखता नही इसी तारतम्य में हमारे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता द्वारा अवैध शराब विक्रय, जुआ एवं सट्टा पट्टी पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पार्टनरशिप में मिलकर आई.पी.एल.क्रिकेट सटटा खेलने एवं खिलाने का हो रहा था कारोबार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशन, एसडीओपी लखनादौन के मार्गदर्शन में थाना छपारा एवं थाना लखनादौन पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर व्दारा मोबाईल में आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना पर दिनांक 26 अपै्रल 2025 को रेड कार्यवाही करते हुए छपारा गायत्री एजेंसी के पास रोड किनारे आरोपी मयंक भारद्वाज पिता पवन भारद्वाज उम्र 32 वर्ष निवासी तिरूपति नगर छपारा थाना छपारा अपने मोबाईल पर आईपीएल सट्टा खिलाते मिलने पर आरोपी से पूछताछ करने पर टिन्कू सिसोदिया निवासी जनपद कार्यालय के पास छपारा एवं सौरभ ठाकुर (दलसागर) निवासी ग्राम गोकलपुर के साथ पार्टनरशिप में मिलकर आई.पी.एल. सट्टा खेलने एवं खिलाने बताया।
क्या – क्या मिला आई.पी.एल.क्रिकेट सटोरियो के पास से
आरोपी मयंक भारद्वाज के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक ओप्पो कम्पनी का एंड्राइड मोबाइल, नगदी 5000 – रूपये जप्त किया जाकर आरोपियान मयंक भारद्वाज, टिन्कू सिसोदिया एवं सौरभ ठाकुर के विरूद्ध धारा- 4(क) सट्टा एक्ट, 49 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने सटोरियो के पास से मोबाईल और 5 हजार रूपये जप्त किये
एक ओप्पो कम्पनी का एंड्राइड मोबाइल कीमती 15000 – रूपये एवं नगदी 5000 – रूपये कुल जिसकी कुल कीमत 20000 रूपये बताई जा रही है।
आई.पी.एल.क्रिकेट सटटे को पकडने में किस – किस का था योगदान
निरीक्षक थाना प्रभारी लखनादौन- के.पी. धुर्वे, आरक्षक- सूरज मेहरा, नवनीत पाण्डेय, संदीप उईके, सैनिक गोपाल, निरीक्षक थाना प्रभारी छपारा खेमेन्द्र कुमार जैतवार, उपनिरी सुक्कूलाल उईके, सउनि भुजबल सिंह प्रजापति, प्रआर जयेन्द्र बघेल, आरक्षक रवि बहेटवार, गजानंद वर्मा, रामनरेश कैथवास, आशीष चैहान सराहनीय रहा।







