सिवनी। नगर के छिंदवाड़ा रोड़ स्थित सिध्दू हॉस्पिटल पहला वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया जा रहा है। सिध्दू हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जी.एस. सिध्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि सिध्दू हॉस्पिटल की प्रथम वर्षगांठ उपलक्ष में आपके लिए गांधी चौक शुक्रवारी में 08 मई गुरुवार समय शाम 5.00 बजे से म्युजिकल नाईट देशभक्ती गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।लोकप्रिय गायिका स्वस्तिका ठाकुर (विजेता स्वर्ण स्व भारत), गोल्डी हुमने (इंडियन आइडल फेम वॉइस ऑफ एसपी बालसुब्रमण्यम ) अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के आयोजक म्यूजिकल ड्रीम्स इवेंट पिंकी उपाध्याय के साथ आशीष पाठक, हनी गुप्ता, ममता सत्यार्थी तथा अभिषेक बेदी मंच साझा करेंगे। सिध्दू हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जी.एस. सिध्दू ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ संबंधीत सवाल आपके द्वारा पूछे जाएंगे जिनके जवाब हमारे उपस्थित डॉ. मोहनदास गाडबैल, डॉ. जीतेंद्र जेसवानी, डॉ. रुपेश अग्रवाल (हृदय रोग तज्ञ), डॉ. रितेश नवखरे (न्युरो तथा स्पाईन तज्ञ), डॉ. शौनक तायवाडे (और्थोपेडीक एवं जॉईट रिप्लेस्मेंट तज्ञ) की प्रमुख उपस्थिति में दिए-जाएंगे। सिध्दू हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जी.एस. सिध्दू ने आग्रह किया है कि हम आपके साथ इस खास दिन को मनाने के लिए उत्सुक हैं। अधिक संख्या में पहुंचकर इस यादगार पल का हिस्सा बने। अधिक जानकारी के लिए डॉ. सिध्दू के मोबाईल नंबर 8878461971 पर संपर्क कर सकते है। व कोई भी बीमारी के उपचार के लिए वाट्सएफ नम्बर 9823025315 पर पूछ सकते हैं