केवलारी- विकास खंड केवलारी- के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जेबनारा की छात्रा रेशमा गौतम ओर शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल खैरा पलारी के छात्र पीयूष ठाकुर ने बर्ष 2024 मध्यप्रदेश हाईस्कूल परीक्षा 10़2मे प्रदेश 493अंक 98ऽ60 प्रतिशत अर्जित कर टेन टाप सुची मे आठवां स्थान प्राप्त किया है।मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी प्रदेश की दसवे पायदान सूची मे आठवां स्थान प्राप्त कर अपने अपने स्कुलो का नाम रौशन किया है।शासकीय हाई स्कूल जेवनारा से मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान एवं जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर छात्रा कुमारी रेशमा गौतम पिता महेश गौतम ने स्कूल का नाम गौरांवित किया है।

केशव प्रसाद ठाकरे प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल जेबनारा ने बताया कि स्कूल का दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत रहा जिसमे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय कर्तव्य पथ है।शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेरा पलारी मे पदस्थ प्राचार्य श्रीमति जयंती मरावी ने बताया कि संस्था का छात्र पीयूष ठाकुर का परीक्षा परिणाम स्कूल के शिक्षको एवं बालक के सफलतम प्रयास का प्रमाण है।