भोर की पढाई सबसे फायदेमंद है – कुमारी अतीक्षा यादव

329

सिवनी – कहते जहां दृढ संकल्प शक्ति हो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नही होता और जब मन में लगन और श्रम करने की शक्ति हो तो फिर क्या बात है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है श्रीराम आदर्श स्कूल डूंडासिवनी की छात्रा कुमारी अतीक्षा यादव ने जो कि दिलीप यादव की पुत्री और माॅ श्रीमति सरोज यादव की पुत्री है जिन्होने कक्षा दसवी में 94 प्रतिशत अंक लाकर उत्र्तीण हुई इस बालिका से जब हमने पूछा की इसके पीछे किसका मार्गदर्शन है तो उन्होने बताया कि इसके पीछे मेरे माता पिता और गुरूओ का योगदान बेहद की महत्वपूर्ण है जिनकी वजह से ही मै इतने अच्छे अंको से उत्र्तीण हो पाई हूॅ। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आप रोज कितनी देर पढाई करती है तो उन्होेने बताया कि रोज मै 10 घंटे पढाई करती हूॅं जिसमें जिसमें खासकर बडे उठकर पढना बेहद ही फायदेमंद होता है जितना याद सबेरे पढाई करने से होता है उतना दिन में नही हो पाता इसके लिए उन्होने समस्त शाला परिवार का धन्यवाद देते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया।