डुण्डासिवनी पुलिस की चाकुबाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही – हत्या के प्रयास के दो अलग अलग मामलो मे 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल –
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता व्दारा जिले मे हो रही चाकुबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध गतिविधियो के खिलाफ सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना डूंडासिवनी पुलिस द्वारा,दिनांक 03 मई 2025 की रात्रि को थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें आहत राजा यादव निवासी सुफी नगर के साथ बरघाट नाका में स्कूटी खडी करने कि मामूली बात पर से आरोपी जुनैद उर्फ राज खान द्वारा धारदार चाकू से आहत को प्राणघातक चोट पहुंचाई गई जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अप.क्र.-194/25 धारा-109(1),296,351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

जान से मारने के इरादे से हमलावरो द्वारा किया गया था हमला
उसी रात ग्राम बोरदई टेकरी में पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण सारिक उर्फ गोलू खान एवं सारिम खान द्वारा नोकदार, कंटीले एवं धारदार चाकू से आहत अल्ताफ उर्फ अल्तू खान को जान से मारने के इरादे से प्राणघातक चोटें पहुंचाई गई जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.-195/25 धारा-109(1),296,351(2), 3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया।

पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफतार किया गया
घटना के तत्काल बाद थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर आरोपी जुनैद उर्फ राज खान को दिनांक-06 मई 2025, सारिक उर्फ गोलू खान एवं सारिम खान को दिनांक 07 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त घातक हथियार चाकू को जप्त किया गया। बाद विधिवत् कार्यवाही की जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला जेल सिवनी निरुध्द कराया गया।
सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अवैध हथियार लेकर घूमने वालों एवं चाकूबाजों के विरुध्द थाना डूंडासिवनी पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

किस – किस को किया गया गिरफतार
जुनैद उर्फ राज खान पिता युनुस खान उम्र 21 साल निवासी केवटी वार्ड,सारिक खान पिता फैयाज खान उम्र 19 साल निवासी टिग्गा मोहल्ला संजय वार्ड, शारिम खान पिता करीम खान उम्र 21 साल निवासी ग्राम बोरदई थाना डूंडासिवनी जिनके पास से दो नग नोकदार, कंटीले एवं धारदार चाकू पुलिस ने जप्त किया।
इस पूरे मामले में डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश तिवारी के नेतृत्व में उनि. मनोज जंघेला, सउनि. बालकृष्ण तिलगाम, प्र. आर. शेखर बघेल, सुंदर श्याम तिवारी, मुकेश गोंडाने, संजू उईके, मनोज मरावी आरक्षक कुष्णकुमार भालेकर, रोहित रघुवंशी, हिमेन्द्र सहारे, एजाज खान एवं सैनिक मो. वकील खान का योगदान सराहनीय रहा।







