साथ शराब पीना एवं दोनो का विवाद होने से गमछा से मृतक संतराम सैयाम का गला घोंटकर हत्या
सिवनी – दिनांक 17 मई 2025 छपारा को पुलिस व्दारा पे्रस नोट जारी करते हुए आपने पे्रस नोट में बताया गया कि ग्राम मुरझोर में हुए अंधे हत्याकांड का किया खुलासा हुआ जिसमें आरोपी गिरफ्तार को गिरफतार कर लिया गया है आगे बताया गया कि दिनांक 13 मई 2025 को फरियादी सन्तू पिता साहूलाल सैयाम उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मुरझोर ने थाना छपारा आकर रिपोर्ट कराया जिसमें बताया गया कि मेरे छोटे भाई मृतक सन्तराम पिता साहूलाल सैयाम उम्र 35 वर्ष निवासी मुरझोर थाना छपारा का शव ग्राम मुरझोर रामकुमार कोष्टा के खेत में शव पडा है जिसके गले में पीले रंग का गमछा कसकर बंधा हुआ है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच की गई। जाँच पर किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा गमछा से मृतक संतराम सैयाम का गला दबाकर हत्या करना पाया जाने से अपराध क्रमांक 210/2025 धारा-103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले में धारा 238 BNS एवं 3(2)V SC/ST Act. बढायी जाकर आरोपी विजय यादव को
यह कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता द्वारा व्दारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में छपारा पुलिस टीम व्दारा विवेचना दौरान आये साक्ष्यों आधार पर संदेही विजय यादव को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिसने घटना दिनांक को मृतक संतराम के साथ शराब पीना एवं दोनो का विवाद होने से गमछा से मृतक संतराम सैयाम का गला घोंटकर हत्या कर मृतक की लाश को खेत के दूसरे तरफ लाकर मेढ के किनारे रखना बताया। मामले में धारा 238 BNS एवं 3(2)V SC/ST Act. बढायी जाकर आरोपी विजय यादव को दिनांक 17 मई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी विजय यादव पिता जीवनलाल यादव उम्र 24 साल निवासी तकिया वार्ड छपारा थाना छपारा।