(एक मोटर साईकिल सहित 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त) दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में एक फरार
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए। ए.एस.पी जी.डी. शर्मा एवं श्रीमति पूजा पाण्डेय सी.एस.पी सिवनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर द्वारा स्वंय के स्तर पर टीम गठित कर 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब पकडने में सफलता प्राप्त हुई है
दिनांक 16 मई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल क्रमांक MP-22-ML-7660 में राजश्री गुटखा के थैले में, कार के ट्यूब में एवं ट्रक के ट्यूब में अवैध कच्ची महुआ शराब रखे हुए है जिन्हे खैरी टेक के पास स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर सफलता पूर्वक पकडा गया। दोनो आरोपियो से पूछताछ करने पर अपना नाम इंद्रकुमार सोहनिया पिता सुरेश सोहनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुकतरा बस्ती थाना कुरई तथा दूसरे आरोपी ने अपना नाम नीरज ओगारे पिता रामप्रसाद ओगारे उम्र 29 साल निवासी सुकतरा बस्ती थाना कुरई बताया । उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि हाथ शराब बनाकर गंज मोहल्ले के एक व्यक्ति को देना बताया। उक्त शराब के संबंध में काई दस्तावेज नही होना बताये शराब को अवैध मानकर मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है एवं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
थाना कोतवाली की अवैध शराब के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। आगे भी इस तरह की सूचनाओ पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी ।
नाम पता आरोपी – 01 इंद्रकुमार सोहनिया पिता सुरेश सोहनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुकतरा बस्ती थाना कुरई
02 नीरज ओगारे पिता रामप्रसाद ओगारे उम्र 29 साल निवासी सुकतरा बस्ती थाना कुरई
जप्त संपत्ति – 01. 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 12000 – रूपये, अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल बिना नंबर की कीमती करीबन 50000 -रूपये ,03 दो एनरायड मोबाईल
सराहनीय कार्य – सउनि जयदीप सेंगर, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, अजेन्द्र पाल, सिद्वार्थ दुबे, आरक्षक चालक इरफान खान का स्टाफ का योगदान रहा।







