जूते पहनकर भोजन परोसने को लेकर विवाद उपजा
सिवनी – मगंलवार को लखनादौन जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगीवाडा के सैकडो ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञाापन सौपते हुए बताया कि कन्हैया पिता शेवदीन परते निवासी ग्राम जोगीवाड़ा को एक राय होकर बुरी तरीके से मारपीट कर झूठी रिपोर्ट लिखाये जाने की बात गीतलाल परते पिता रामदीन परते, रामदीन परते पिता रीझनलाल परते,फूलमती पति रामदीन परते, दुर्गेश पिता रामदीन परते द्वारा किये जाने की शिकायत की जाॅच कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की आगे सैकडो की संख्या में एसपी आफिस आये ग्रामीणो ने बताया कि पीडित उसी गाॅव का निवासी है जिसके साथ 25 अपै्रल 2025 की शाम जोगीवाड़ा निवासी लालसिंह के यहाँ पुत्री के विवाह कार्यक्रम में रात्रि करीब 8 बजे सभी लोग भोजन कर रहे थे तभी विवाह में भोजन करते समय समाज के रीति रिवाज के मुताबिक जमीन पर दी बिछाकर सभी भोजन कर रहे थे इसी बीच एक व्यक्ति के द्वारा जूते पहनकर भोजन परोसने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद अनावेदको के द्वारा एक राय होकर आवेदक को खाना खाते ही मारपीट करते हुए घसीट कर बाड़ी में लेकर गए व वहाँ पर हाथ, मुक्के लात, जूता से आवेदक के साथ मारपीट करने लगे व आवेदक को कई जगह गंभीर चोट आई। तथा उक्त घटना के बाद से आवेदक के कान में सुनाई अच्छे से नहीं दे रहा है ।
विवाद के कारण ग्राम समाज के आधे से ज्यादा लोगों ने लालसिंह के यहाँ पुत्री के विवाह में भोजन नहीं किया
अनावेदकगण के द्वारा आवेदक के साथ कि गई उक्त मारपीट में गंभीर चोटें आई तथा उक्त घटना के बाद से आवेदक के कान में सुनाई अच्छे से नहीं दे रहा है ,अनावेदकगणों के द्वारा आवेदक के साथ किए गए उक्त विवाद के कारण ग्राम समाज के आधे से ज्यादा लोगों ने लालसिंह के यहाँ पुत्री के विवाह में भोजन नहीं किया जिस कारण लालसिंह के यहाँ बना पूरा भोजन बना बनाया बच गया व कोई भोजन नही कर पाया व इस कारण लालसिंह उइके के परिवार की भी पूरे समाज एंव ग्राम में बदनामी हुई ।
पंचो ने बैठकर माहौल को शांत कराया
इसके पश्चात ग्राम में पंचगण बैठे जिसमें उक्त विवाद को लेकर बातचीत की गई एवं माहौल शांत कराया गया जिस कारण आवेदक के द्वारा अनावेदकगणों की रिपोर्ट उस समय याना लखनादौन में नहीं लिखाया ।
इसके बाद आवेदक को जानकारी हुई कि अनावेदकगण के द्वारा थाना लखनादौन में आकर आवेदक के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई ।
अनावेदक रामदीन परते जनपद सदस्य है तथा अपनी राजनैतिक पकड़ एवं भाजपा की नेतागिरी की धौंस देकर भोले भाले ग्रामीणों को डराते रहता है
जिसके शिकायतकर्ता ने बताया कि अनावेदक अत्यंत झगड़ालू प्रवृति के व्यक्ति है तथा आए दिन किसी न किसी के साथ विवाद उत्पन्न करते रहते है तथा ग्राम के कोटवार से भी बिना वजह विवाद उत्पन्न करते है। अनावेदक गीतलाल पंडा भी है तथा गुनाई व भुमका व जादू टोना करता है व ग्राम के लोगों को धमकी देता है कि मैं सबको देख लूँगा सबको खत्म कर दूँगा ऐसी धमकी देते हुए लोगों को डराता धमकाता रहता है व लोगों को भयभीत करता है तथा अनावेदक रामदीन परते जनपद सदस्य है तथा अपनी राजनैतिक पकड़ एवं भाजपा की नेतागिरी की धौंस देकर भोले भाले ग्रामीणों को डराते रहता है व लोगों को आए दिन किसी न किसी बात पर परेशान करता रहता है ।
अनावेदकगण के द्वारा आवेदक के साथ पूरे ग्राम के सामने बुरे तरीके से गाली गलौच करते हुए मारपीट कि गई
अनावेदकगण के द्वारा आवेदक के साथ पूरे ग्राम के सामने बुरे तरीके से गाली गलौच करते हुए मारपीट कि गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई है तथा आवेदक के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट स्वयं आकर थाने में लिखवा दी गई है। अनावेदकगण पूर्व से विवादित व्यक्ति है तथा आए दिन किसी न किसी के साथ विवाद करते रहते है जब ग्राम में चार पंच जुड़कर गंगा माई की सौगंध लेकर पंच फैसला करते है तो उनके साथ भी गाली गलौच व मारपीट करने को उतारू होते है।
नुकसानी की भरपाई विवाद करने वालो से ही की जाये
अनावेदकगणों के उक्त कृत्य के कारण लालसिंह उड़के के परिवार को हुई नुकसानी एवं बदनामी के लिए भी हर्जाना राशि अनावेदकगणों से दिलवाई जावें की मांग पुलिस अधीक्षक से शिकायतकर्ताओ के द्वारा की गई। इस मामले में शिकायतकर्ताओ ने पूरे मामले की जाॅच की दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जिसकी प्रतिलिपि एस०डी०ओ०पी० लखनादौन कलेक्टर सिवनी ,अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन को सौपते हुए कार्रवाई की मांग की है।







