किंदरई पुलिस ने दी दबिश,7 मवेशी बरामद,2 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी जिले की किंदरई पुलिस ने आज सुबह के समय अवैध रूप से जंगल से पैदल ले जाते हुए 7 मवेशियों को मुक्त कराया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिनगा के जंगल में कुछ लोग मवेशियों के झुंड को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी में थाना किंदरई अंतर्गत ग्राम बहेराटोला कटिया निवासी शिवकुार चंदूलाल यादव (25) एवं घंसौर थाना के ग्राम नयेगांव निवासी अक्कूलाल पिता गोबरा यादव (45) शामिल हैं। उनके पास से एक बाइक जब्त की गई वहीं सात मवेशियों को मुक्त कराया। मवेशियों को सुरक्षित गौशाला भेजा गया। पूछताछ पर आरोपी ने मवेशियों को नागपुर कत्लखाना ले जाना स्वीकार किए जाने पर उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित एएसआई मयराम परतेती, प्रधान आरक्षक महेन्द्र मरावी, आरक्षक तीरथ सिंगरौरे, अश्वनी ऐरके शामिल रहे।