घर के अंदर नग्न अवस्था मे मिला व्यक्ति का शव
कमरे के अंदर से आ रही थी बदबू,दरवाजा तोड़ा तो मृत मिला व्यक्ति
सिवनी जिले के घंसौर में कमरे के अंदर एक व्यकि का शव नग्न अवस्था मे मिला है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घंसौर ग्राम के शांतिनगर कालोनी में एक व्यक्ति नंदकिशोर चोरिया पिता जगदीश चोरिया उम्र 35 वर्ष निवासी सोन खार जिला छिन्दवाड़ा किराए से रहता था। व्यक्ति 2 दिनों से कमरे के अंदर बंद था और अंदर से दरवाजा लगा था। व्यक्ति के पास वाले कमरे में अन्य लोग परिवार सहित रहते थे उन्हें रात से दुर्गंध आ रही थी जिसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक माया बाई कोशले को दी। मकान मालकिन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर मे एक व्यक्ति किराया से रहता था जिसके कमरे से दुर्गंध आ रही है। जब कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर व्यक्ति का शव नग्न अवस्था मे पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटनाक्रम की जांच की जा रही है। मृतक व्यकि घंसौर में जेसीबी चलाने का काम करता था। जो लगभग 3 वर्षों से वहां रह रहा था। घंसौर थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिली थी एक व्यक्ति के कमरे से दुर्गंध आ रही है दरवाजा तोड़कर देखा तो व्यक्ति का शव पड़ा था। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई।.






