धू-धू कर जली कार,डायल 100 के कर्मचारियों व दमकल वाहन ने बुझाई आग,बंजारी घाटी के समीप की घटना
सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात्रि एक कार में अचानक आग लग गई। जहां डायल 100 के कर्मचारियों व दमकल वाहन ने आग बुझाई। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 में बंजारी घाट के समीप अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिसके कारण कार धू-धू करके जल गई। घटनास्थल के समीप से गुजर एक वाहन चालक ने इस बात की जानकारी पुलिस और डायल 100 में दी । सूचना मिलने के बाद डायल 100 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।वहीं दमकल वाहन भी पहुंच गया और आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन कार काफी हद तक जल गई थी। मौके पर कोई भी व्यक्ति नही मिला।जिसके बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है आखिर कार किसकी और किन कारणों उसमें आग लगी है। जिस जगह यह घटना घटी वहां वाहनों व लोगो आना जाना अधिक होता है यदि घटना के समय लोग मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।.






