सिवनी के उदय परते ने प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम में बनाई जगह
सिवनी । जिले के उदय परते ने कबड्डी के क्षेत्र में बड़ी और प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल की है । जिले के कबड्डी खिलाड़ी उदय परते ने प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम में अपनी जगह बनाई है। उदय को जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने 50 लाख दस हजार रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

तेलंगाना में आयोजित 2021 में 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
उदय की इस उपलब्धि से जिले के खेल जगत में खुशी की लहर है। उदय ने स्कूल गेम और अनेक ओपन टूर्नामेंट में सहभागिता की है और तेलंगाना में आयोजित 2021 में 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

सिवनी कबड्डी अकादमी के पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों ने उदय को बधाई दी
सिवनी कबड्डी अकादमी के पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों ने उदय को बधाई दी है। अकादमी के संरक्षक संतोष अग्रवाल ( होटल बाहुबली ), सचिव अब्दुल अहद खान और अध्यक्ष अनिल कनोजिया ने उदय की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

जिले के यशस्वी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने भी उदय को शुभकामनाएं दी
जिले के यशस्वी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने भी उदय को शुभकामनाएं दी हैं और आशीर्वाद प्रदान किया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे और खेल विभाग परिवार ने भी उदय को शुभकामनाएं दी हैं।
उदय की इस उपलब्धि युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और कबड्डी खेल में नए अवसरों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
उदय की इस उपलब्धि पर अकादमी के संरक्षक संतोष अग्रवाल ने कहा है कि उदय की इस उपलब्धि युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और कबड्डी खेल में नए अवसरों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कबड्डी शारीरिक सौष्ठव एवं पारंपरिक भारतीय खेल है जो शारीरिक और मानसिक रूप से दोनों प्रकार से फायदेमंद होने के साथ यह खेल टीम भावना को बढ़ावा देता है, निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है और खेल भावना को विकसित करने वाला महत्वपूर्ण खेल है ।
समस्त कबड्डी अकैडमी के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी इस उपलब्धि पर उदय और परिवार को बधाई प्रेषित किया
सिवनी कबड्डी अकादमी की एन.आई.ऐस.कोच संगीता सिंह ( प्रथम विश्व कबड्डी कप,भारतीय महिला टीम कोच ),भाजपा नगर दक्षिण मण्डल के अध्यक्ष अभिषेक दुबे,अकादमी के उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर,अकादमी के कोषाध्यक्ष दीपचंद कटारे( बादल ), बाराती लाल उईके, सलीम मासब, अब्दुल हक खान,हेमंत विश्वकर्मा पीटीआई, देवेंद्र ठाकुर पीटीआई,एड.अनिल बघेल,राजेश सल्लाम,श्रवण भलावी, बाल मुनि,योगेन्द्र ( पिंटू ),अभिषेक,अंकुल कुंजाम अजय ( मोनू ) ज़ोएब खान,संजय इनवाती, अज्जू ,सागर, भवित,नीलेश,लखन पंद्रे,आजाद तेकाम,महेंद्र मरावी, यशवंत,देवेंद्र पटले,गोलू भालेकर,महेंद्र उईके ( जनपद सदस्य ),काशीराम बघेल ( जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष बागरी समाज ), श्रीकांत बघेल ( मंडल अध्यक्ष मुंगवानी ),लोकेंद्र चौहानिया,प्रकाश इडपाचे,हरिराम उईके,मोनू माडा़वी,शुभम भलावी,लखन ( काशी ), बिलाल खान,प्रतीक तेकाम,रूपेश वाडिवा, अतुल,संदीप, नीलेश, राजकुमार, मुकेश सल्लाम रौनक श्रीवास्तव,आयुष ठाकुर,साजिद खान,सुषमा वर्मा,प्रदीप वर्मा,भावना गायकवाड पीटीआई,प्रशांत परते,उदित परते राकेश भलावी,मयंक ठाकुर,सामर्थ चौरसिया, दुर्गा प्रसाद बरकड़े,अभिषेक बघेल, दीपेश उईके,वेदांत,अभिनव,सोहेल खान,तारिक खान,पवन नामदेव,अभय प्रताप बघेल,मयूर बन्देवरीअमन राजपूत,तिलेश्वर( देवा ),अमोल चंद्रा ( स्पोर्ट्स द्धशस्र पोदार स्कूल ),अनुपम चौहान,मुकेश,अर्जुन चंद्रवंशी,अतीक खान,इंदर,देवेंद्र, सुषमा वर्मा, दुर्गेश नंदनी माड़ावी,पूजा उईके,सीमा डहेरिया,शिखा कुशवाहा,साधना,विनीता मिश्रा,रोशनी यादव,स्वाति,दीपिका,नेहा कश्यप,मयूरी,खुशी,प्रियंका काकोडिय़ा,मानसी,रिया पटले, एवं समस्त कबड्डी अकैडमी के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी इस उपलब्धि पर उदय और परिवार को बधाई प्रेषित किया है।







