एक सप्ताह में आईपीएल सट्टा पर कोतवाली पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही क्रिकेट सट्टा के विरुद्ध सिवनी पुलिस का बडा प्रहार लगातार जारी ’ नगदी मोबाईल सहित कुल 2,44,73,167 रुपये का आन लाईन क्रिकेट का सट्टा पकडाया’
आरोपियों के खातों में हुआ दो करोड से अधिक का लेनदेन
धीरे – धीरे नगर में भी महानगरो की तर्ज पर अपराधी अपना पैर पसार रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन की सजगता और सक्रियता के चलते पुलिस अपराधियो के नाकाम मसूंबो को सफल नही होने दे रही इसमें चाहे जुॅंआ हो सटटा हो या फिर अवैध शराब इस तरह के अपराधो से समाज में अच्छा प्रभाव नही पडता इस तरह के अपराधो में पडकर व्यक्ति अपराध की दुनिया में गहराई से धसता जाता है जिससे वह स्वयं तो इस तरह अपराधी बन ही जाता है लेकिन इसकी सजा पूरे परिवार को मिलती है क्योकि परिवार को जब चलाने वाला ही अपराधी बन जाता है तो फिर बच्चो का भविष्य अन्धकारमय हो जाता है।
कचहरी के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने एक व्यक्ति खेल रहा था सटटा
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा आईपीएल जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान जीडी शर्मा के निर्देशन में एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर बावनकर ने अपने थाना स्तर पर टीम गठित की गई। थाना प्रभारी कोतवाली को दिनांक 01 जून 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कचहरी के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने दुर्गेश नाम का व्यक्ति पंजाब और मुंबई की टीम पर आईपीएल का मैच खेल रहा है।
रजिस्ट्रार कार्यालय की दीवार से चिपपकर मोबाईल पर खेल रहा था आईपीएल सटटा
सूचना पर थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। टीम मुखबिर के बताये पते पर पहुंची जो रात के अंधेरे में रजिस्ट्रार कार्यालय की दीवार से चिपककर एक लडका खडा दिखा जिसे हमराही स्टाफ के साथ तलब किया, जिसने अपना नाम दुर्गेश पिता धनीराम कतिया बताया। उसके हाथ में रखे मोबाईल को लेकर चैक किया गया तो उसमें आनलाईन क्रिकेट मैच की आईडी चल रही थी, जिसे थाना कोतवाली लाकर पूछताछ कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाॅच पडताल प्रारंभ की गई।
सिवनी में अन्य प्रदेश में बैठकर अकुंश यशवंत कुशवाहा खिला रहा था सटटा
थाना प्रभारी कोतवाली ने मामले की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल से मदद लेकर तत्काल एक टीम आरोपी के द्वारा दिये गये ऑनलाईन क्रिकेट की लाईन चलाने वाले सिवनी निवासी अंकुश यशवंत कुशवाह निवासी अभिषेक कालोनी कटंगी नाका सिवनी की तलाश पतारसी हेतु रवाना किया गया। कोतवाली टीम ने नागपुर महाराष्ट्र के संबंधित स्थानों में जाकर लगातार आरोपी अंकुश कुशवाह की तलाश किया जो आरोपी नागपुर में पिंपला रोड चंद्रकांत नगर में एक अपार्टमेंट में मिला। आरोपी अंकुश कुशवाह ने पूछताछ पर बताया कि वह पिछले 5-6 माह से अपने दोस्तों के साथ पहले पुणे महाराष्ट्र में रहकर आन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाते थे, जो दिनांक 24 अप्रैल 2025 को थाना हिंजेवाडी जिला पुणे महाराष्ट्र ने अंकुश कुशवार सहित कुल 05 आरोपियों से 18 मोबाईल और 04 लेपटाप जब्त कर क्रिकेट सट्टा का केस बनाया था उसके बाद से अंकुश कुशवाह अकेला नागपुर में रहकर ऑनलाईन क्रिकेट मैच खिलाकर लोगों को हार-जीत का खेल खिलाकर अवैध लाभ अर्जित करने का काम कर रहा है।
आरोपियों के खाते में बडा ट्रांजेक्शन आया है जिसकी जाँच पडताल की जा रही है।
आरोपी अंकुश कुशवाह के सिवनी की एचडीएफसी बैंक शाखा में दो खाता मिले जिस पर जनवरी 2025 से अभी तक करेंट अकाऊंट में कुल 1,14,,78,731 रूपये ( एक करोड चैदह लाख अठहत्तर हजार सात सौ इकतीस रुपये ), चालू खाते में 1,03,05,272ध्- रुपये (एक करोड तीन लाख पांच हजार दो सौ बहात्तर रुपये), नकदी रकम 5,200ध्- रुपये एवं एक डायरी पर 18 मई 2025 से दिनांक 01 जून 2025 तक कुल 16,36,964- रुपये (सोलह लाख छत्तीस हजार नौ सौ चैंसठ रुपये) का लेनदेन उजागर हुआ। आरोपी अंकुश कुशवाह के संबंधित खातों के स्टेटमेंट बैंकों से प्राप्त किये जाकर आगे की पड़ताल की जा रही है। बैंको को पत्र लिखकर आरोपी के खातें फ्रीज कराने की कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खाते में बडा ट्रांजेक्शन आया है जिसकी जाँच पडताल की जा रही है। मामले में अन्य किसी लोगों के नाम आयेंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जावेगी। गिरफ्तार आरोपी पहला दुर्गेश पिता धनीराम कतिया 21 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी दूसरा अंकुश पिता यशवंत कुशवाह 30 साल निवासी अभिषेक कालोनी कटंगी रोड सिवनी हाल चंद्रकांत नगर पिंपला रोड नागपुर महाराष्ट्र ।
पुलिस ने आरोपियो से क्या – क्या किया जप्त
01 नग वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रुपये, 01 नग वन प्लस मोबाईल कीमती 22,000 रुपये, 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 15,000 रुपये एवं नगदी 5,200 रुपये आरोपियों के कब्जे से जब्त एवं आरोपियों के खाते में कुल ट्रांजेक्शन राशि 2,17,84,000 – रुपये एवं डायरी सहित कुल हिसाब 2,44,73,167 – रुपये। इस कार्रवाई में कोतवाली के थाना प्रभारी कोतवाली किशोर बावनकर, उ.नि. डीआर शरणागत, सायबर सेल से सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्र.आर. योगेश राजपूत, राजेन्द्र बघेल, नवीन तिवारी, आर. अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अभिषेक डहेरिया, दिलीप उइके, प्रशांत गजभिये, सिध्दार्थ दुबे, राजेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।







