सिवनी – अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद (एबीएपी) की जिला इकाई सिवनी की संगठनात्मक महत्वपूर्ण बैठक बाहुबली होटल, बाहुबली चैक, बारापत्थर सिवनी में दिनांक 9 जून 2025 दिन सोमवार को रखी गई।
उक्त बैठक में मंचासीन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद (एबीएपी) की महाकौशल प्रांत की कार्यकारी अध्यक्ष माननीया श्रीमती सुशीला पालीवाल, राष्ट्रीय सदस्य एवं महाकौशल संभाग के संगठन प्रभारी तेज कुमार मोढ ,प्रांत मंत्री सुनील गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय पालीवाल, छिंदवाड़ा जिला इकाई के महामंत्री पंकज चिखलकर, जबलपुर जिला इकाई के कार्यालय मंत्री प्रशांत बडोनिया, जिला सिवनी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयदेव राज कोल्हटकर एवं पूर्व पदाधिकारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कुरई में नोटरी राजेंद्र प्रसाद तिवारी थे।

उक्त बैठक को मंचासीन रहे सभी पदाधिकारी ने संबोधित किया। प्रांत मंत्री सुनील गुप्ता ने संगठनात्मक संरचना पर अपने वक्तव्य रखे। कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुशीला पालीवाल जी ने न्याय केंद्र एवं न्याय शिविर के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रीय सदस्य एवं महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री तेज कुमार मोढ ने न्याय प्रवाह पत्रिका एवं व्याख्यान माला (स्टडी सर्किल) की आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आगे प्रभावी क्रियान्वयन करने की प्रस्तावना रखी।
उक्त बैठक में अधिवक्ता एवं प्राध्यापक अखिलेश यादव , डॉ.रामकुमार चतुर्वेदी , अन्नपूर्णा शुक्ला एवं डॉ.महेंद्र सिंह नायक की विशिष्ट उपस्थिति रही।
उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह बैस, महामंत्री प्रहलाद कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार डहरवाल को आगामी कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारी घोषित किया गया तथा विस्तृत कार्यकारिणी की घोषणा तीनों के विचार – विमर्श से शीघ्र घोषित की जावेगी। जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह बैस ने तीनों पदाधिकारियों की घोषणा के लिए सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त किया।

उक्त बैठक में महिला अधिवक्ता सुरभि बघेल, कुसुम यादव, पायल गुप्ता , अनुराधा उईके , शिखा सनोडिया की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
उक्त बैठक के आभार प्रदर्शन की औपचारिकता अधिवक्ता परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जयदेव राज कोल्हटकर ने किया। महामंत्री प्रहलाद कुमार यादव ने चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में विशिष्ट सहयोग हेतु भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक के अंत में अधिवक्ता परिषद जिला इकाई – सिवनी के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी रहे स्व.श्री दीपक अग्रवाल जी के असामयिक निधन के लिए शोक प्रकट कर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों को हुए इस असीम दुख को सहन करने हेतु शोक संवेदना प्रेषित की गई।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज जैन तथा आगामी घोषित होने वाली कार्यकारिणी के संभावित पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, संजय विश्वकर्मा , वासु पुष्पराज बघेल , अदीप आर्य, मोनू यादव, जगदीश प्रसाद नामदेव , प्रहलाद सनोडिया , श्रेयांश शुक्ला, सौरभ दुबे, अभिषेक भगत, शिक्षक से सेवा निवृत्त हुए अधिवक्ता मोहन लाल सनोडिया, कुरई से अधिवक्ता आकाश कुमार जायसवाल , सचिन कुमार सोनी की प्रभावी उपस्थिति रही।







