लखनादौन पुलिस के गिरफ्त में मादक पदार्थ गांजा तस्कर
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी शर्मा अनु० अधि० पुलिस अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में, सिवनी जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में लखनादौन पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करी करने वाले आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 14 जून 2025 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मां धर्मा लॉन के पास लखनादौन, से जबलपुर की ओर रोड के किनारे में एक व्यक्ति एक थैला के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लिये खड़ा है और बेचने के फिराक में है सूचना प्राप्त होने पर सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना से एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीकी की गई। पुलिस को देखकर दूर से ही संदेही व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ व गवाहान के घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन उर्फ मटका पिता विपिन यादव उम्र 28 साल नि. वार्ड 09 लखनादौन का होना बताया। विधिवत तलाशी की कार्यवाही की गई तलाशी में आरोपी के पास से एक थैला जिसके अंदर सफेद पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी तौल कार्यवाही करने पर कुल बजनी 472 ग्राम का होना पाया गया। अवैध मादक पदार्थ रखने के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर विधि संगत कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8,20 एन.डी. पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाम पता आरोपी – पवन उर्फ मटका पिता विपिन यादव उम्र 28 साल नि. वार्ड 09 लखनादौन थाना लखनादौन इस मामले में पुलिस ने 472 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है जिसमें सराहनीय कार्य निरीक्षक के.पी.धुर्वे, उपनिरी. श्रीचंद मरावी, प्र०आर० विरेन्द्र मर्सकोले, आर. नवनीत पांडये, आर दीपेश मेहरा, आर संदीप उईके, आर. धनेश्वर यादव, आर. सरवन मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।