केवलारी नागरिक जागरूक मंच ने दिया साधुवाद
सिवनी – केवलारी, रेल मंत्रालय के द्वारा पेंचव्हेली एक्सप्रेस ट्रेन जो इंदौर सिवनी कहलाती है को आदिवासी बहुल आमजनता की आवागमन की सुविधाओं को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह प्रमुख माँग उठती रही है ,जिस पर रेल मंत्रालय के मुखिया अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे विभाग के डी आर एम,रेलवे वाणिज्यिक विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा पेंचव्हेली एक्सप्रेस ट्रेन को सिवनी स्टेशन से बढ़ाकर नैनपुर जंक्शन तक बढ़ाया गया।इसके चलते इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, धार्मिक नगरी भगवान महाकाल जी के दर्शन हेतु उज्जैन, व्यापारिक नगरी इन्दौर जाने के लिए एक बहुत ही सुगम आवागमन,रोजी रोजगार की दृष्टि से समय और आर्थिक बचत के रूप से उपलब्ध होगा।

केवलारी ,भोमा रेलवे स्टेशन में स्टापेज देने के लिए केवलारी जागरूक नागरिक मंच के सुधीर पाण्डे सांसद प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक कों में हाजी रफीक खान,मनीष जैन,रमाशंकर महोबिया,संजय पाण्डे,राकेश आत्मपूज्य, नीलेश अवधिया, राजू मेहरा, बबलू खान, एडवोकेट पवन यादव, स्वप्निल उपाध्याय, प्रवीण दुबे, पवन बघेल मलारा, मोहित उपाध्याय, नस्सू खान, हीरो श्रीवात्री, धरम चन्द जैन, प्रीतम पाल,शिवम,श्रेयांश,शाश्वत पाण्डे, शोएब खान,सागर तिवारी, राजा मेहरा,आदि समाजसेवीयों ने विकसित भारत के लिए कृतसंकल्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,मण्डला-सिवनी लोकसभा क्षेत्र सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, रेलवे के उच्चाधिकारियों, महाप्रबंधक, डी आर एम दीपक कुमार गुप्ता,सहित सभी इस ट्रेन को नैनपुर तक बढाने के लिए सहयोग करने वाले लोगों का हार्दिक आभार प्रकट किया है, साथ ही अन्य रेल सुविधाओं को बढ़ाने की भी माँग की है।







