’जाते हुए केमरे की डीवीआर और दो पहिया वाहन व नगदी लेकर चम्पत् हुए तीन आरोपी’
’धूमा पुलिस, डॉग स्कार्ट, और फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट की टीम ने तप्तिश की जारी’
सिवनी- थाना धूमा निवासी संजय ज्वेलर्स की दुकान से रात 2.00 से 3.00 बजे की रात लगभग अन्य वीडियो फुटेज मे दिखे तीन आरोपियों द्वारा पीछे से ताला तोड़कर लगभग 30 लाख रुपए की सोना चांदी और नगद रुपये लेकर फरार हो गए।
चोरो ने दुकान के पीछे के रास्ते को चोरी के लिए चुना


परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बाहर से दरवाजे को तोड़ते हुए आरोपियों द्वारा पहले घर में प्रवेश किया गया और दुकान में पीछे के रास्ते प्रवेश करते हुए दुकान में रखी हुई नगदी जेवर सोना चांदी लेकर फरार हो गए।
चोर इतने शातिर थे कि उन्होने सीसीटीव्ही की हार्डडिस्क भी ले जा ली
जाते-जाते सीसी कैमरा में लगे हुई हार्ड डिस्क भी निकाल कर ले जा ली जिससे फुटेज का पता ना लगे,आरोपी इतने शातिर थे कि घर में सो रहा है।


चोर चोरी करने के बाद दूसरे की बाईक भी लेकर हुए फरार
पूरे परिवार को भनक तक नहीं लगी नहीं लगी और लगभग 30 लाख रुपए की चोरी का कर फरार हो गये बही जाते-जाते पीछे मुहल्ले मे पड़ोसी के घर में खड़ी दो पहिया वाहन लेकर भाग निकले जिसकी थाना धूमा पुलिस ने तप्तीश जारी कर दी है।
पुलिस ने मामले की जाॅच शुरू कर दी है।


जिसमे अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन अपूर्व भलावी का कहना है कि हमें इन्वेस्टिकेशन के दौरान बहुत सारे तथ्य मिले हैं जिनका आधार रखते हुए हम निश्चित ही चोरों तक पहुंच सकते हैं और जिंदगी ़पडताल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हमने प्रारंभ कर दी है चोरों की पड़ताल शुरू कर दी है कुछ संदिग्ध लोगों को भी उठाकर हम उनसे पूछताछ कर रहे है जल्द आरोपियों तक पहुंचना संभव हो पाएगा चोरी की घटना को देख कर ये कयाश लगाए जा रहे हैं।
चोरी करने वालो के लिए यह जगह जानी पहचानी हो सकती है
की नव निर्मित ज्वेलरी की दुकान मे घटना को अंजाम देने वाले चोरों के लिए यह जगह जानी-मानी हो सकती है।
किसी को भनक लग नही लगी और चोर ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए
दरवाजा तोड़कर सीधे सोने चांदी की दुकान और फिर ज्वेलरी तक पहुंचाना किसी जाने माने या परिचित व्यक्ति की साजिश को संदेह के घेरे में लाता है बताया जाता है कि चोरो द्वारा एक घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिस समय घर मे उपस्थित तीन परिवार सोते रहे ताज्जुब की बात तो यह है।
चोरो ने एक दरवाजा और चार चैनल गेट को तोडकर चोरी को दिया अंजाम
कि किसी को इतनी बड़ी चोरी की घटना की भनक तक नही पड़ी और आरोपी चोर लगभग 30 लाख का नगदी सहित सोना चांदी लेकर फरार हो गये बताया जाता है कि पिछला दरवाजा तोड़ कर पहुँचे चोरों ने चार दरवाजा एवम चार चैनल गेट तोड़कर सौ ग्राम सोना तीस किलो चांदी व लगभग 80 हजार रुपये नगद ले जाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।