भ्रष्ट अनैतिक असंवैधानिक कार्यों का बोलबाला ग्राम पंचायत कुरई ।
शासकीय कार्य व शासकीय राशि का आहरण मनमानी अनैतिक तरीके से बदस्तूर जारी ।
अवैध भारी भ्रष्टाचार अनियमितताएं ।।
सिवनी – सचिव की मनमानी भ्रष्ट सचिव के काले कारनामे का विरोध समस्त पंचों द्वारा एवं ग्रामीण जनों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है मुख्यालय पंचायत की यह स्थिति क्षेत्र की स्थिति का मुआयना करा रही है । प्रशासन को अवगत कराने पर भी कार्यवाही नगण्य है ।
अवैध रेत का भंडारण मोक्षधाम स्थल में कर शासन की योजनाओं व शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है विरोध होने पर भी कार्यवाही ना होना सरकार एवं जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ।
कुरई निवासी होने पर व्यक्तिगत द्वेष से कार्य करते सचिव द्वारा मुख्यालय पंचायत में तानाशाही कर बिना पंचों की सहमति के स्वयं मनमर्जी से ठेकेदारी रवैया अपना निर्माण कार्य अन्य गतिविधि की जाती है पंचों द्वारा जानकारी मांगने में आपत्ति की जाती है कि आपका अधिकार नहीं सरपंच सचिव ही सबकुछ है । आप बस बैठक में उपस्थित हो प्रस्ताव दे बाकी कार्य हम अपने तरीके से करवा देंगे ।ना कार्य ना राशि आहरण की जानकारी दी जाती है।

ऊपर तक सब सेट बताता फिरता है अनैतिक असंवैधानिक कार्यप्रणाली से जनता भी परेशान व लाखों करोड़ों के घोटाले की संभावना भी दिख रही है । कुरई निवासी है उसके बाद भी कुरई मुख्यालय पंचायत में पदस्थ है ये भी अवैधानिक ही है जिससे अपने व्यक्तिगत द्वेष से भी जनमानस को परेशान कर रखा है ।
हमारे ( समस्त पंचों -ग्रामीणजन )शासन प्रशासन से आवेदन के माध्यम से मांग करते है इनकी जांच हो वह भी जिला स्तरीय टीम द्वारा व अनैतिक असंवैधानी कार्यप्रणाली में अंकुश लगे व अनियमितताएं भ्रष्टाचार की जांच कर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।

जिला पंचायत सदस्य राकेश सनोदिया (उपाध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी ) एवं जनपद अध्यक्ष लोचनसिंह मर्सकोले आप इसी ग्राम पंचायत के नागरिक है एवं क्षेत्र विकास के लिए प्रयासरत है अतः आपसे सहयोग की अपेक्षा है भ्रष्टाचार अनैतिक असंवैधानिक इस कार्यप्रणाली में अंकुश लगा कार्यवाही सुनिश्चित करवाए ।
जिससे जनसामान्य में सरकार व प्रशासन के प्रति विकास की परिकल्पना साकार रूप ले सके । अनैतिक कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार में अंकुश लग सके ।।







