सिवनी – नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर लगभग एक सप्ताह पहले कोतवाली थाने मे आकर एक व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज करवाता है और अपना नाम अरविंद बघेल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बारापत्थर का निवासी का बताता है जिसने वर्तमान पता लूघरवाडा बताया जिसके बाद रिपोर्ट में बताया गया कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाला इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है जहां दिनाॅंक 8 जून 2025 को रात साढे बारह बजे उसके छोटे भाई राहुल बघेल ने फोन पर बताया कि सिमरिया मंडी के मेन गेट के सामने उसके साथ विवेक बघेल व उसके साथियो ने उसके साथ मारपीट की है। जिसके सिर माथे में दाहिने तरफ व पीछे एवं पीठ में दाहिने हाथ की भुजा,बायें हाथ व दोनो पैर के घुटनो में चोट लगी है। जिसने रिपोर्टकर्ता को बताया कि मै सिमरिया से सिवनी अपनी मोटरसाईकिल से अपने दोस्त आकाश बघेल व सोहित बघेल के साथ घर सिवनी आ रहे थे।


पुरानी रंजिश को लेकर किया जनलेवा हमला
जिसके बाद रास्ते में रात करीब 12.30 बजे सिमरिया मंडी गेट के सामने विवेक बघेल,नवीन बघेल,रोहित बघेल और राहुल दुर्गे ने हमारा रास्ता रोक लिया और विवेक बघेल ने पुरानी रंजिश को लेकर गालियाॅ दी जिसे मना करने पर विवेक बघेल ने अपने पास रखी लोहे की राड से पीठ व सिर में मार दिया जिससे पीडित के सिर में लगने से खून निकलने लगा। जिसके बाद नवीन बघेल रोहित बघेल व राहुल दुर्गे ने अपने पास रखी लाठी से पीडित के साथ मारपीट की।


आज तो बच गया दोबारा मिलेगा तो तुझे जान से खतम कर देंगे
रिपोर्टकर्ता ने आगे रिपोर्ट में बताया कि इसी दौरान भूरा बघेल भी वहां पहुॅंच गया और उसने अपने पास रखी लकडी के डंडे से पीडित के साथ मारपीट कर झगडा होने लगा जिसे देख बीच बचाव करने दोस्त सोहित बघेल व आकाश बघेल एवं वही रहने वाले जीवन बघेल आये तो हमलावरो ने कहा कि आज तो बच गया दोबारा मिलेगा तो तुझे जान से खतम कर देंगे।


पीडित जिंदगी और मौत के बीच नागपुर में जूझ रहा है पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी
जिसे तत्काल रिपोर्टकर्ता ने जिला हास्पिटल में भर्ती करवाया। इस मामले में रिपोर्ट लिखे जाने के बाद सूत्रो मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुलेआम घूम रहे है और पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई।


आखिर देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की कसम क्या भूल जाते है जिम्मेदार
आखिर देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की कसम खाने वालो को क्या हो जाता है कि मार खाने वाला हास्पिटल पहुॅचकर जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहता है और आरोपी खुलेआम धूमते रहते है। जनता को पूरा विश्वास आज भी पुलिस पर रहता है यदि किसी की सुनवाई थाने मंें नही होती है तो पीडित न्याय पाने अपने दिन भर की रोजी रोटी छोडकर पैसा उघार लेकर या ब्याज से लेकर लोग पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आते है इतना तो मानना ही पडेगा कि इस दुनिया में में न्याय नाम की चीज भी होती है और पीडितो की यदि कही सुनवाई नही हो रही है तो उनकी भी सुनने वाला कोई ना कोई तो जरूर है। इस मामले कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर से बात की गई तो उन्होने बताया कि जिसके साथ मारपीट हुई है उसके खिलाफ भी तो मामले दर्ज है अब देखना होगा कि कोई दोषी है और कौन निर्दोष इसका फैसला पुलिस करती है या माननीय न्यायालय लेकिन वर्तमान में पीडित जिंदगी और मौत के बीच नागपुर में उपचाररत है और हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे है।


विवेक बधेल ने जमीनी विवाद को लेकर की थी मारपीट
इस मामले में विवेक बघेल के खिलाफ छोटू बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके द्वारा जमीन से कब्जा की बात को लेकर मारपीट की गई थी, घटना 18 सितम्बर 2024 को दोपहर करीब 2.30 बजे हनुमान मंदिर उदयपब्लिक स्कूल के सामने पीडित खडा था तभी वहां विवेक बघेल ने कहा कि मेरी जमीन से कब्जा हटा लो जिसके बाद पीडित ने अपनी निजी भूमि से कब्जा हटाने से ंइकार कर दिया जिस बात को लेकर पीडित को विवेक बघेल ने अभद्र गालिया देते हुए हाथ में पहने कडे से हमला कर दिया जिससे पीडित के गाल और सिर में चोटे आई साथ ही विवेक बघेल ने पीडित को कहा कि यदि जमीन से कब्जा नही हटाओगे तो जान से खत्म कर देंगे जिसमें पीडित ने छोटू पठान और दारासिह बघेल मौके पर घटना की जानकारी होने की बात अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराई।


अपने मामा के साथ बलात्कार के मामले में शामिल होने के है आरोप
आपको बता दे सूत्रो की माने तो इसमें एक नाम आया है आरोपी विवेक बघेल जिसके द्वारा एक पीडिता पूजा ( परिवर्तित नाम ) ने अपने साथ हुए दुराचार की शिकायत करते हुए जसवंत बघेल पर बलात्कार का आरोप दर्ज कराते हुए बताया था कि कारीरात निवासी जसवंत बघेल और उसका भांजा विवेक बघेल निवासी लूघरवाडा ने 15 जुलाई 2024 को रात्रि 12 बजे उसके घर गए। जहां जसवंत ने उसे अर्जेन्ट काम से बाहर आने को काह पूजा के बाहर आते ही दूसरे व्यक्ति द्वारा कपडे से मुॅह नाक बंद कर दिया जिससे पीडिता बेहोश हो गई । पीडिता को भोपाल लेजाकर कई दिनो तक बलात्कार किया गयां जिसके बाद बताया जाता है कि 15 जुलाई 2024 की रात कारीरात निवासी जसवंत और उसके भांजे विवेक ने उसे रात्रि 12 बजे घर से बेहोश कर भोपाल ले गए जहां भोपाल स्थित भारतीय निकेतन के एक मकान में ले जाकर बंधक बनाया और उसके साथ पति बच्चो को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस द्वारा अपराध धारा 140 (3),127 ( 2),64,64(2)(एम),351 ( 2 ),3( 5 ) बीएनएस के तहत मामला कायम किया हैं।
इस मामले में चार महिने बाद शिकायत दर्ज की गई थी पूजा ने बताया कि 7 नवम्बर 2024 को लखनवाडा थाने में पहुॅचकर सारी जानकारी दी। पीडिता ने आगे बताया कि वह घटना से बुरी तरह डर गई थी और शारीरिक रूप से कमजोर हो गई थी,जिसकी वजह से उसने शिकायत नही की थी जिसके स्वास्थ्य में सुधार के बाद अपने साथ हुए दुराचार की की शिकायत कर दोषियो पर र्कार्रवाई की न्याय की गुहार लगाई।


भारतीय निकेतन स्थित एक मकान में पाॅच दिन रख किया दुराचार
आरोपी विवेक बघेल के मामा जसवंत बघेल ने हैवानियत की पराकाष्ठा पार करते हुए पूजा को लगातार पाॅच दिनो तक अपनी हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद पूजा को वहा से हटाकर ऐ पीजी में रखा और अपने साथ हुए दुराचार की घटना को किसी से न बताने की धमकी दी,किसी को घटना की जानकारी देने पर पति और बच्चो और उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। धमकी से सहमी पीडिता का विडियो बनाकर उसका विडियो बनाकर उसकी आईडी से मेल भी किया।


अपनी सहयोगी से मांगी पूजा ने मदद
भोपाल में पीजी में रहने वाली एक अन्य लडकी से मदद माॅगते हुए पूजा ने किसी तरह अपनी मौसी से संपर्क किया और अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए लोकेशन भेजी। और अपने भाई को खबर देने को कहा। घटना की जानकारी लगते ही पूजा के परिजन सुबह भोपाल पहुॅचे और वहा से उसे छुडाकर लाये। इस बात की खबर एक समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाई थी।