सिवनी। शहर के बारापत्थर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब पुराने बिजली आफिस के पास टूटीपुलिया क्षेत्र में एक क्लीनिक के सामने कुछ अज्ञात युवकों ने धारदार हथियारों से एक मेडिकल संचालक पर हमला इसलिये कर दिया क्योकि उसने बिना डाक्टर की पर्ची के दवा देने से इंकार कर दिया । यह घटना ज्योति झरिया डॉक्टर के घर के सामने स्थित क्लीनिक के बाहर हुई, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्र बताते है कि महिला मरीज की हालत को देखते हुए डाक्टर ने अन्य किसी और चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। जिसके बाद मरीज के परिजन निजी क्लिनिक के सामने मेडिकल स्टोर में जाकर दवा मांगने लगे जिस पर बिन उाक्टर की सलाह के बिना डाक्टर के पर्ची के दवा देने से इंकार करने पर विवाद इतना बढा की मरीज के परिजनो ने मेडिकल स्टोर में तैनात मेडिकल संचालक के अलावा अन्य लोगो केे उपर शाम के ४ से ५ बजे के बीच धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अचानक क्लीनिक के बाहर आए और बिना किसी पूर्व चेतावनी के हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं सूत्र बताते है कि लोगो का यह भी कहना है कि अपराधियो के हौसले इतने बुलंद है कि वे अपनी मनमर्जी से किसी से कुछ भी करवाना चाहते है जब उनके मनकी नही होती है तब वे किसी के उपर भी हावी होते हुए जनलेवा करने से भी नही चूकते है इसलिए दोषियो की पहचान कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

इस मामले में बताया जा रहा है कि 15 से 20 मिनिट के बाद दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुॅचे तब तक हमलावर हमला कर लोगो को लहुलुहान कर चुके थे।
पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाने को दी और दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। समाचार लिखे जाने तक विवाद का और भी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, जिससे तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। साथ ही हमलावरो के नाम भी पता नही चल पाये है।








