सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ न केवल सख्त है, अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए है ंएएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में गुंडागर्दी करने वाले एवं चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने तत्पर हैं।
दिनांक 18 जून 25 को रात लगभग 10.30 बजे मठ मंदिर प्रांगण पर सत्यम ठाकुर, शिवम ठाकुर, सदन कश्यप, योगेश उर्फ काली, विवेक बरमैया राहुल कश्यप, करन कश्यप, नयन बघेल, कपिल कश्यप एवं अंकुर कश्यप द्वारा पुराना विवाद के चलते चेतन दुर्गे एवं उसके भाई अमन दुर्गे एवं साथी मीत हिन्दुजा को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देकर हाथ मुक्के डण्डे से मारपीट करने लगे तो आयुष सदाफल, विवेक बघेल, रौनक उइके, देवू सनकत एवं वासू सनकत बीच बचाव करने आये तो सत्यम ठाकुर ने अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की नियत से विवेक बघेल को चाकू से मारा जिससे विवेक बघेल को गंभीर चोट आने पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 512ध्2025 धारा 296,115(2), 118(1), 109(1),3(5) बीएनएस, 3(1) द,3(1) ध,3(2) (ट) एससी एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित की जाकर की गई सभी दसों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया । इस मामले में सदन कश्यप ,सत्यम ठाकुर,योगेश उर्फ काली,विवेक बरमैया,राहुल कश्यप निवासी ढीमरी मोहल्ला,करन कश्यप निवासी मठ मंदिर के पास
नयन बघेल निवासी मठ मंदिर के पास,कपिल कश्यप निवासी ढीमरी मोहल्ला चैक ,अंकुर कश्यप निवासी मंगली पेठ सिवनी इसके अलावा नाबालिक बालक उम्र करीबन 17 वर्ष । इस मामले में कोतवाली के थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, उनि दयाराम शरणागत, नवीन तिवारी, प्रशांत राठौर, आर. अमित, अंकित, विक्रम, प्रतीक, सिध्दार्थ, आर. चालक इरफान एवं चीता स्टाफ की विशेष भूमिका रहीं।