03 सटोरी एवं 06 जुआरी गिरफ्त में
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त है जो के नेतृत्व में समय- समय पर कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा रेड़ कार्रवाई की जाती रही हैं जो एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में दिनांक 18 जून 2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों एवं सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दादू धर्मशाला मंगलीपेठ, सब्जी मंडी बुधवारी, कर्वे कालोनी भैरोगंज, भगतसिंह वार्ड सिवनी से के पास 04 सटोरियों एवं 06 जुआरियों को धर दबोचा।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कर्वे कालोनी एवं भगतसिंह वार्ड के पास कुछ लोग तांस के पत्तों पर रुपये-पैसे का दाब लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं जो थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड़ कार्यवाही की गई। जिसमें 06 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके विरूध्द 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 02 अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना शहर के दादू धर्मशाला मंगलीपेठ, सब्जी मंडी बुधवारी के पास कुछ व्यक्ति अंकों पर लोगों के रुपयों का दाव पेंच लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे है जो थाना स्तर पर टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड़ कार्रवाई करते हुए 03 सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके विरूध्द 4 (क) सट्टा एक्ट की कार्रवाई करते हुए 03 अपराध कायम कर विवेचाना में लिया।
इस मामले में सोमनाथ सोनकेशरी पिता डालचंद सोनकेशरी उम्र 54 वर्ष निवासी जिंदल अस्पताल भैरोगंज , राजकुमार पिता घूड़नलाल उइके उम्र 54 वर्ष निवासी महामाया मंदिर के पास भैरोगंज,राजेश कुल्हाडे पिता नीलेश कुल्हाडे उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमान व्यायाम शाला परतापुर रोड़ भैरोगंज ,देवेन्द्र कुमार राय पिता रिक्खीराम राय उम्र 61 वर्ष निवासी भैरोगंज परतापुर रोड़,लाल सिंह बघेल पिता धन्नालाल बघेल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लखनवाड़ा थाना लखनवाड़ा,सुरेश कुमार ठाकुर पिता स्व. दीवालाल ठाकुर उम्र 64 वर्ष निवासी भैरोगंज सिवनी नाम सटोरी – गोरेलाल रजक पिता लेखराम रजक उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम जोरावाड़ी थाना कान्हीवाड़ा सिवनी,मुकेश गोखे पिता बाबूलाल गोखे उम्र 50 साल निवासी आजाद वार्ड सिवनी,लता कुल्हाडे पति धनीराम कुल्हाडे उम्र 45 वर्ष निवासी कर्वे कालोनी भैरोगंज सिवनी इस मामले में 6550 – रूपये, 52 तास के पत्ते, सटटा पटटी एवं डॉट पेन जप्त की गई।
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, उनि जयशंकर उइके, सउनि जयदीप सेंगर, प्र. आर. नवीन तिवारी,, आर सिद्वार्थ दुबे, विक्रम, अमित, आर. प्रतीक, अरविन्द, इरफान, म. आर रीना, निशा दोनावट का योगदान सराहनीय रहा।






