बालाघाट ( संवाददूत ) -जिले के निष्पक्ष, ख्यातिलब्ध, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनगर निवासी अनिल नामदेव के असमयिक निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त होते ही कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपनी विनम्र शोक संवेदना में कहा कि, अनिल नामदेव एक मदृभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, कुशल पत्रकार थे। आपने, समाज के प्रतिनिधि के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ किया। इनका यूंही चले जाना एक अपूरणीय क्षति है। साथ ही पत्रकारिता जगत के लिए गहरा आघात है। जिनकी कमी हमें सदा सर्वदा खलेगी। वहीं अनिल नामदेव के एकाएक देव लोकगमन पर मंत्री बिसेन ने गहन शोक जताया। विधायक बिसेन ने नम आंखों से अपनी शोक संवेदना में कहा कि हमने आज अनिल नामदेव के रूप में अपना भाई, साथी और मार्गदर्शक खो दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि ब्रम्हलीन आत्मा को शांति और परिजनों को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।