सिवनी – मानसून आने के पूर्व ही प्रशासन को पुल पुलियो के मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लेना चाहिए ताकि बारिश होने पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना जनता को ना करना पडे। इसके साथ ही ग्राम पंचायतो के ग्रामो में कही यदि गडढे खुदे हुए हो या अन्य ऐसे स्थान जहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हो तो उन्हे भी या तो ढक देना चाहिए या दुर्घटना ना हो ऐसा इंतजाम कर लेना चाहिए लेकिन ग्राम पंचायत छीतापार अंतर्गत सागर नदी पर बना हुआ पुल जो की बाढ़ के कारण पानी पुल के उपर से जाने लगता है जिससे आम जनता के साथ ही बीमार मरीजो के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे भी प्रभावित होते है ग्रामीणो ने बताया कि आज के 10 से 15 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत राहीवाडा से भोमा मार्ग पर जो पुलरपटा की तर्ज में पुल बना हुआ है जिसमें थोड़ी सी भी बारिश होती है तो पुल डूब जाता है जिस पुल से होकर बच्चे स्कूल जाते है उसमें माध्यमिक शाला खमरिया रैयत में पांचवी से आठवीं तक के बच्चों का आवागमन होता है बाढ़ के कारण दो-दो दिन तक स्कूल आने-जाने वालों बच्चों को बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है एवं माध्यमिक शाला झील पिपरिया आठवीं से दसवीं तक के बच्चे भी दो-दो दिन तक स्कूल नहीं जा पा सकते एवं घाट पिपरिया राहीवाडा बंडोल सिहोरा मगरकठा झील पिपरिया ऐसे अन्य क्षेत्र के लोगों को इन मार्गो से आने जाने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जो की सागर नदी पर बना हुआ पुल ग्राम पंचायत झीता पार के पास एवं जवान नाला खमरिया रैयत एवं प्राथमिक शाला भवन के पास बना हुआ पुल जो की अभी वर्तमान रात में जब बारिश हुई तो पानी भर जाने के कारण गांव के 8-10 घरो के डूबने की संभावना बनी हुई है बारिश में लोग रात – रात भर जग कर यहदेखते है कि कही हमारे घरो में तो पानी नही भर रहा हैं जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क एवं कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को भी लिखित रूप से की गई है अगर यह तीनों पुलिया का निर्माण कार्य नहीं होता है तो छठवीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चों के लिए आने-जाने की भारी दिक्कत होती है एवं बारिश के दिनों में दो-दो तीन-तीन दिन तक शाला भवन नहीं पहुंच पाते बच्चे एवं क्षेत्र वासियों एवं ग्राम पंचायत झीतापार वीडियो के द्वारा बाहर शिकायत की गई है पिछले वर्ष भी अत्यधिक बारिश के कारण पूरे नदी में नदी से पानी पुल छोटा होने के कारण किसानों को खेतों में भर गया और किसानों को भारी क्षति का सामना करने के साथ ही तीन-चार मकान ग्राम पंचायत में शाला भवन झीतापार के पास क्षतिग्रस्त हो गए थे प्रशासन से ग्रामीणो ने शीघ्र ही इस ओर घ्यान देने की गुहार लगाई है।






