सिवनी – जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते विद्यार्थियो को होनेेे वाली परेशानी जोखिम एवं छात्र – छात्राओ के हित को दृष्टिगत रखते हुए दिनाॅंक 08 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय /सीबीएसई/आईसीएसई/ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालयो में विद्यार्थियो के अवकाश जिला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पत्र क्रंमांक 8946/मु.लि./2025 दिनाॅंक 07 जुलाई 2025 के माध्यम से घोषित किया गया है। जिसकी प्रति सभी अधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है।