हाइवे पर फैल रहा नशे का कारोबार
ढाबों में चल रहे गुप्त अहाते, प्रशासन बेखबर.
पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध नशे का अवैध कारोबार
सिवनी – जिले के बरघाट क्षेत्र में इन दिनों नशे का अवैध कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। शराब ठेकों से अंग्रेजी शराब सीधे हाइवे किनारे ढाबों तक सप्लाई की जा रही है, जहां ग्राहकों को खुलेआम बैठाकर शराब पिलाई जा रही है।
गाॅव – गाॅव में बिक रही अवैध शराब
जिले के हर गाॅव के पान ठेलो किराना की दुकानो में अवैध शराब बेची जा रही है जिससे युवाओ वर्ग धीरे – धीरे कर नशे की दुनिया में धसते चला जा रहा है साथ ही इससे अपराध की दुनिया में भी किसी भी नशे का आदि लिप्त होता जाता है देखा जा रहा है अधिकतर अपराध लोग शराब या अन्य नशो में लिप्त होकर आवेश में आकर करता है देखा तो यह भी जा रहा है कि छोटे – छोटे स्कूल में पढने वाले बच्चे दूसरो को देखकर शराब पीने तक की नकल करते है आप अंदाजा लगा सकते है कि आगे चलकर इन नौनिहालो की दिनचर्या एवं जीवन पर नशो करने वालो को नशा करते देखना कितना हानीकारक सिद्ध हो सकता है।
चोरी डकैती तक करने लगते है नशेडी लोग
नशे की दुनिया में पहले इसके माफिया लोगो के फ्री में नशा उपलब्ध कराते है जिसके बाद जब वह नशे का आदि हो जाता है तो फिर वे उससे पेसो में नशा बेचने लगते है जिसके बाद जब नशेडी के पास पैसे नही होते तब वे अपने घरो में चोरी करते है जिसके बाद दूसरे के घरो में चोरी डकैती और बडे – बडे अपराध की दुनिया में इनका प्रवेश हो जाता है और वे बडे अपराधी बन जाते है।
नशे को रोकने में पुलिस और आबकारी की बडी जिम्मेदारी
पुलिस और आबकारी विभाग चाहे तो दोनो मिलकर हाईवे किनारे बने ढाबों में अवैध शराब के कारोबार को रोक सकता है इसके साथ ही छोटे – छोटे गाॅवों शहरो से अवैध शराब की सप्लाई की जाती है जो कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ पर विपरीत असर डालती है यदि पुलिस प्रशासन का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि वह अपराधी तक पहुॅच जाता है तो फिर क्षेत्र में हो रहे शराब के अवैध शराब की खबर क्यों नही यह सबसे बडा यक्ष प्रश्न है।
आपको बता दें बरघाट से बहरई गांव तक के हाईवे पर स्थित कई ढाबों में सेपरेट रूम बनाए गए हैं, जहां आरामदायक माहौल में लोग शराबखोरी कर रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन ढाबों में नाबालिग बच्चे भी रात के अंधेरे में पहुंचकर शराब का सेवन कर रहे हैं।
बिना अनुमति चल रहे हैं ‘अहाते’, अधिकारी बेखबर!
बरघाट क्षेत्र में ढाबों के भीतर बिना अनुमति चल रहे अहातों में शराब परोसी जा रही है। सिवनी-बालाघाट हाईवे पर संचालित कई ढाबों में न केवल युवाओं को, बल्कि नाबालिगों को भी शराब परोसी जा रही है।
इन ढाबों में बैठकर नशा करने के बाद लोग नशे की हालत में वाहन चलाकर लौटते हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
आबकारी विभाग और प्रशासन की अनदेखी के चलते ये ढाबे खुलेआम शराबखोरी के अड्डे बनते जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।







