सिवनी – नगर के बारापत्थर क्षेत्र के निवासी और राजनीतिक परिवार से जुड़े पवन उर्फ सोनू पाराशर का शव मानेगांव के समीप एक गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
दो दिन से लापता चल रहे सोनू का शव आज दोपहर को मिला है शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोनू पाराशर पिछले दो दिन से थे लापता,
खबरों के अनुसार सोनू पाराशर (उम्र लगभग 45 वर्ष) को आखिरी बार मंगलवार रात मानेगांव क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ स्कूटी पर देखा गया था। गुरुवार को उनकी एक्टिवा स्कूटी मानेगांव की झाड़ियों के पास खड़ी मिली, जिससे आशंका और गहराने लगी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे परिजनो को तलाशी के दौरान पास के एक गड्ढे में भारी बारिश का पानी भरा होने के चलते तलाशी अभियान चलाया गया। जब गड्ढे से पानी बाहर निकाला गया, तब उसमें सोनू पाराशर का शव दिखाई दिया। जिसमें उनका शव एक बोरे में पाया गया जिसमें सूत्रो की माने तो उनके सिर एवं गर्दन में चोट के निशान बताये जा रहे है जिसमें कोई धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है पुलिस इस मामले की जाॅच में जुट गई है।







