सिवनी – पूरे क्षेत्र लगभग हर गाॅव में यह समस्या प्रशासन के गले की फाॅस बन गई है ग्रामीण क्षेत्र के भूमाफिया कहे या अतिक्रमणकारी इनके द्वारा श्मशान ,चारागाह,गोठान और शासकीय मद की भूमियो पर अवैध कब्जा कर उस पर या तो मकान बना लिया गया है या फिर उस पर खेती की जा रही है जिससे गौपालको को भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है। इस मामले में ना तो प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी रूचि ले रहे है और ना ही ग्रामपंचायत के सरपंच सचिव जिसके चलते भूमाफियाओ और अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है और ऐसी जाने कितनी भूमि पूरे जिले भर में अतिक्रमणकारियो के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसके चलते गौपालको ने गौ पालना बंद कर दिया है क्योकि जब जानवरो को चरने के लिए घास मंद की एवं जंगल मद समेत विभिन्न मदो की भूमि पर दंबगो और भूमाफियो के द्वारा कब्जा कर लिया गया साथ ही उस पर फैंसिग भी कर ली गई है आखिर ऐसे हालातो में गौपालक अपने जानवरो को घास चराने ले जाये जो कहां ले जाये कुछ ऐसा ही एक मामला ग्राम फुलारा पोस्ट फुलारा तहसील सिवनी जिला सिवनी पटवारी हल्का 121 है जिसमें कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है जैसे कुछ खसरा नंबर 109,155,147,148, 90ध्1, 89,137,84, 90ध्2 ,95, 110, 134,163,164,165,166 ,161,159,170,173,179,184,187,586 और भी है जिसमें पहले पेड़ पौधे लगे हुए थे जिससे सभी लोगों को ऑक्सीजन मिलता था साथ ही हरियाली रहती थी जिससे तापमान भी नियंत्रित रहता था परंतु अब कुछ लोगों द्वारा पेड़ पौधे काट दिए गए और भूमि को साफ किया और फसल लगाई जा रही है और अवैध कब्जा कर लिया गया है जिससे सरकारी भूमि का दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे गांव के लोगों द्वारा पशुपालन हेतु चराने हेतु चारा उपलब्ध नहीं हो रहा है जिससे आए दिन पशुओं की संख्या कम होते जा रही है जहां एक ओर मुख्यमंत्री द्वारा पेड़ पौधे लगाने और पशुपालन बढ़ाने पर जोड़ दिया जा रहा है वही दूसरी ओर राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और पटवारी, राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि इनके ऊपर सख्त कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है जिससे ग्राम में एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है इस मामले में ग्रामीणो ने सरकारी भूमि से अवैद्य कब्जा हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाने की मांग प्रशासन से की है।