नशे के कारण अपराधों की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं,
सिवनी – पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी जागरूकता अभियान नशे से दूरी हैं,जरूरी के पांचवे दिवस के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के कुशल मार्गदर्शन,अति पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा,नपुअ श्रीमती पूजा पांडेय के निर्देशन व नेतृत्व में जिले के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान एम. एल. बी. कन्या शाला सिवनी, उदय पब्लिक स्कूल सिवनी, अरुणाचल पब्लिक स्कूल डूंडा सिवनी में आयोजन किया गया जागरुकता कार्यक्रम में निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा छात्र छात्राओं को नशे की गलत आदत के प्रकोप में युवा किस तरह जा रहे हैं और हमें कैसे बचना चाहिए,नशे के दुष्परिणामों,नशे के कारण अपराधों की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं, छात्र छात्राएं किस तरह लोगों को नशे से दूर रखने में वालेंटियर्स हो सकते हैं व नशे से सावधान रहने को लेकर विस्तार से प्रबोधन व प्रोत्साहित किया गया।
नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता मानस हेल्प लाइन
साथ ही नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता मानस हेल्प लाइन 1933 ,14446, नेशनल सुसाइड हेल्प लाइन 14416 , मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विभाग 7049100785 की जानकारी भी सांझा की गई व सूचना देकर समाज को नशे से बचाने के लिए प्रेरित किया गया,छात्र छात्राओं द्वारा नशे की हर आदत से दूर रहने व व्यसन में पड़े लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गई।
यह अभियान युवाओं व संपूर्ण समाज को नशा छोड़ने के लिए भावी व वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई कदम साबित हो रहा हैं।
विभिन्न गतिविधियों व फिल्म प्रदर्शित कर छात्र छात्राओं के प्रश्नों व जिज्ञासा के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी ट्रैफिक ऐक्सिडेंट व नशे से होने वाली असमय घटनाओं से परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव प्रभाव को समझाया गया। 2000 से अधिक छात्र छात्राओं व उक्त संस्थाओं की प्राचार्य श्रीमती आराधना सिंह राजपूत, राघवेंद्र सिंह,श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव सभी शिक्षक गणों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।संस्था प्रमुखों द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के नशे से दूरी हैं जरूरी अभियान के तहत जागरूकता को बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए अत्यधिक संवेदनशील कदम बताया व अनुभव और सुझाव सांझा किए।सभी ने ष्हमारा यह संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। जागरूकता टीम के सदस्य उनि प्रमोद भारद्वाज, आरक्षक भूषण बहेटवार का सराहनीय सहयोग रहा। छात्र छात्राओं ने ष्नशे से दूरी हैं जरूरीष् जागरूकता पैंपलेट चस्पा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यह अभियान युवाओं व संपूर्ण समाज को नशा छोड़ने के लिए भावी व वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई कदम साबित हो रहा हैं।







