केवलारी के सरपंच संघ ने सहायक यंत्री के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
किये गये कार्यो की निष्पक्ष जांच हो
सिवनी (संवाददूत न्‍यूज)। जनपद पंचायत केवलारी में पदस्थ सहायक यंत्री श्रीमति दुर्गो कुमरे के खिलाफ सरपंच संघ केवलारी ने आरोप लगाये है कि सहायक यंत्री द्वारा सरपचों को परेशान किया जा रहा है। जपं अध्यक्ष को सौपे ज्ञापन में कहा कि मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित खेत तालाबों में बिना सामग्री भुगतान केसीसी लगा दी गई है उक्त कार्य पर सामग्री भुगतान न होने के कारण प्रत्येक सरपंच कर्जदार हो चुका है जिसका भुगतान तत्काल कराये जाने की मांग की है।

सहायक यंत्री श्री कुमरे द्वारा ठेकेदारों को बढाबा दिया जा रहा है

सहायक यंत्री द्वारा उपंयत्री के मूल्याकंन करने के बाद भी भुगतान बिल की राशि बिना मेजरमेंट किए राशि कम कर दी जाती है जिससे सरपंच सचिव कर्ज में डूबते जा रहे है जनपद पंचायत केवलारी में पदस्थ सहायक यंत्री श्री कुमरे द्वारा ठेकेदारों को बढाबा दिया जा रहा है ठेकदारों के द्वारा किये गए कार्यो में कोई निरीक्षण, कमी नहीं निकाली जाती, जो कार्य ग्राम पंचायत स्वयं कराते है उसके ठेकेदारों से कार्य कराने हेतु बाध्य हो जाए। इसके कार्यकाल में उपयंत्री द्वारा ग्राम खरसारू में 11 रूपये ग्राम पंचायत कनारी में 30 रूपये मूल्याकंन कर दिया गया है मजदूरी में राशि कटौती की जाती है जिससे मजदूरी के द्वारा सरपंच को परेशान किया जा रहा है सरपंच ग्राम पंचायत का प्रतिनिधि है जिससे सरपंच को परेशान होना पड़ता है।

आरईएस विभाग को चलते जाए और इनकी मिली भगत होने से गुणवत्ताविहीन कार्य किये जा रहे है,

जनपद पंचायत केवलारी में अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण हेतु एग्रीमेंट में 25 लाख में से 1-2 लाख बढा कर बना दिया जाता है जिससे उक्त कार्य आरईएस विभाग को चलते जाए और इनकी मिली भगत होने से गुणवत्ताविहीन कार्य किये जा रहे है, ग्राम रतनपुर में ठेकेदार द्वारा किए गये कार्यो का उच्च स्तरीय जांच कराई जाये। पूरे मामले में शिकायत कर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 में भी शिकायत की गई।