कलेक्टर को दिए आवेदन में कार्यवाही की मांग
सिवनी (संवाददूत न्‍यूज)। न्यू जय अम्बे सिक्यूरिटी सर्विस सिवनी ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में पावर एवं सपोर्ट स्टाफ आउटसोर्स कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए अधूरा कार्य आदेश देने के संबंध में कार्यवाही की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के चयन के लिए लाटरी के माध्यम से एसडीएम की उपस्थिति में किया गया था सीएचएमओ द्वारा जारी कार्य आदेश में केवल टाटा एंट्री आपरेटर और मल्टी स्किल्ड वर्कर का आदेश दिया गया है जबकि सपोर्ट स्टाफ के अंतर्गत वार्ड वाय, आया, स्वीपर, कुक केयर टेकर सुरक्षा गार्ड, यूनिट संजीवनी स्टोर, बेक्सिन स्टोर आक्सीजन आपरेटर पीआईसीयू का कार्य दिया गया है इस संबंध में कार्यवाही की मांग की गई है।