बारापत्थर बबरिया क्षेत्र में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया जाए भाजयुमो
- बढ़ते अपराध को देखते हुए भाजयुमो प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से की मुलाकात
सिवनी – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा से मिलकर बारापत्थर बबरिया क्षेत्र सिवनी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बताया कि यह स्थान प्रमुख कोचिंग संस्थान, जनप्रतिनिधियो के निवास होने के साथ अनेकों मार्गों को जोडने वाला क्षेत्र है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष युवराज राहंगडाले ने बताया कि सिवनी में पिछले कुछ महीनों से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और अपराधी बिना किसी डर के नगर में दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं और लगातार मारपीट और हत्या जैसे कृत्य कारित कर रहे हैं। नगर में कुछ लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। जिसका सेवन करने वाले युवा अनेक आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। इन सब गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एएसपी से युवा मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि बबरिया मानेगांव चैराहे पर सांय काल से चेकिंग पॉइंट एवं पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाए। जिससे इस क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके।
इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री तुलेश डहरवाल, जिला उपाध्यक्ष लवकेश त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष शुभम राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह ठाकुर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी खुशेंद्र पवार, उत्तर मंडल अध्यक्ष भूनेश कुल्हाड़े, अखिलेश पांडेय उपस्थित रहे।







