ग्रामीणो ने कहा ऐसे शिक्षको को तत्काल हटा देना चाहिए

62

शिक्षक स्कूल आते है 12,15 दिन में एकाध बार
अपना नैतिक दायित्व भूल रहे है शिक्षक सिर्फ तनख्वाह पाने कर रहे नौकरी
कुछ शिक्षक तो स्कूल ना जाकर राजनीति में लगे रहते है
सिवनी – वेदो में गुरूओ का स्थान भगवान ने स्वयं बडा बताया है क्योकि गुरू ही वह होता है जो विद्यार्थी को ज्ञान के माध्यम से भगवान के बारे में ज्ञान कराता है अर्थात उसके ज्ञान चक्षु को खोलने का काम करता है लेकिन धीरे – धीरे कर गुरू अपना अस्तित्व खोते जा रहे है आज भी अनेक ऐसे शिक्षक है जो अपने दायित्वो का ईमानदारी से निर्वहन करते है लेकिन चंद लोग इस पेशे में आकर शिक्षक जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने से नही चूक रहे है कुछेक तो हमेशा बगैर बच्चो के भविष्य की चिंता किये राजनीति में दिन रात लगे रहते है निजस्वार्थ के चलते वे बच्चो के भविष्य को अन्धकार में धकेल रहे है तो कुछेक शिक्षक सिर्फ इस पेशे को पैसे कमाने का जरिया समझ बैठे है जिससे धीरे – धीरे कर विद्यार्थी भी उनका सम्मान करना भूलते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले के अंतर्गत विकासखंड केवलारी मुख्यालय के अंतिम सीमावर्ती क्षेत्र पांडिया छपारा क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसी ग्राम पंचायत है,जो सघन वन क्षेत्र से घिरी हुई है इस ग्राम पंचायत के सरपंच इस क्षेत्र के जनपद सदस्य और पिपरिया ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से पिपरिया पंचायत के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला पिपरिया टोला के अपने आदतन रवैया से पीड़ित शिक्षक आनंद कुमार लांजेवर प्राथमिक शिक्षक जो इस शाला में विगत 12 वर्षों से पदस्थ हैं।
शिक्षक आनंद कुमार प्रधान पाठक विद्यालय से हमेशा अनुपस्थित रहते हैं,
इस स्कूल में 12 बच्चे अध्यनरत हैं और एक अन्य सहयोगी शिक्षक भभूत प्रसाद चैधरी के साथ में इस शाला में पदस्थ है,इस शाला की मूलभूत विडंबना यह है, कि शिक्षक आनंद कुमार प्रधान पाठक विद्यालय से हमेशा अनुपस्थित रहते हैं,गत दिवस क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक पंचनामा रिपोर्ट क्षेत्रीय पत्रकारों की उपस्थिति में भी बनाया गया और इन शिकायतकर्ताओं के बताएं अनुसार यह कोई पहली बार पंचनामा या जांच प्रतिवेदन नहीं बनाया गया है।
लापरवाह शिक्षक की लगातार हो रही शिकायत लेकिन अधिकारी नही दे रहे ध्यान
इस लापरवाह शिक्षक के खिलाफ विगत एक से डेढ़ वर्षो से नियमित शिकायतें इन शिकायतकर्ताओं के द्वारा संबंधित अधिकारियों को बीआरसी सतीश साहू, डीडीओ प्राचार्य प्रेमनाथ भवदीया एवं संकुल प्राचार्य श्री भगत, जन शिक्षक पुरंदर क्षीरसागर सभी को लिखित तौर पर की जा चुकी है।
जाॅच में स्कूल से नदारद पाये गए शिक्षक
जिसके आधार पर सभी उच्च अधिकारियों से बात करके लापरवाह शिक्षक के ऊपर आज दिन तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया पत्रकार जब शिकायतकर्ताओं के बीच में उपस्थित हुए तब भी यह शिक्षक अपने स्कूल से नदारत पाए गए इनके दूरभाष क्रमांक 9 8 2 6 4 6 0 3 7 3 पर नियमित संपर्क अन्य अलग-अलग नंबरों से किया गया लेकिन किसी का भी फोन नहीं रिसीव किया।
लापरवाह शिक्षक को इस स्कूल से हटा देना ही उचित होगा
ऐसे अनैतिक गैर जिम्मेदार, अपने कर्तव्य व दायित्व के प्रति लापरवाह शिक्षक को इस स्कूल से हटा देना ही उचित होगा ऐसी शिकायत कर्ताओं का कहना है, संबंधित विभाग केवल खानापूर्ति करते हुए नोटिस पर नोटिस या जांच प्रतिवेदन करते नजर आ रहा है।
लापरवाह शिक्षक की सेवा समाप्त करवा देना चाहिए
शिकायत कर्ता जिले की संवेदनशील कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से अपील करते हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुमरे जी को आदेशित करके ऐसे लापरवाह शिक्षक को शीघ्र यहां से स्थानांतरण ही नहीं बल्कि इन्हें अपने शिक्षक सेवा से सेवाएं बंद करवा देना चाहिए।
एक मछली तालाब को गंदा कर देती है
एक कहावत चरितार्थ है, कि एक मछली तालाब को गंदा कर देती है, ठीक वही कारनामा इस लापरवाह शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है, गत दिवस जब शिकायतकर्ताओं के फोन पर क्षेत्रीय पत्रकार स्कूल परिसर में उपस्थित हुए तो यहां के एमडीएम संचालन और एसएमसी के अध्यक्ष मुख्य रसोईया सभी से बातचीत करने पर अन्य सुविधाओं की जानकारी तो यथावत पाई गई सहयोगी शिक्षक ने बताया कि सप्ताह में एकाध दिन श्री लांजेवार विद्यालय आते हैं और कभी-कभी तो 12 से 15 दिन भी हो जाते हैं और आकर की पूरी उपस्थित पंजीयन में साइन कर देते हैं।
अपना कार्य शांति से करें ऐसा बोलते हैं
चुंकी मैं उनके अधीनस्थ कर्मचारी हूं, मुझे अपना कार्य शांति से करें ऐसा बोलते हैं आए दिन यहां पर निरीक्षण के लिए ग्राम के लोग आते हैं, सभी का मुझे ही सामना करना पड़ता है.
इनका कहना है…
गोविंद तिलेश्वर ग्राम पिपरिया सरपंच,ग्राम पंचायत पिपरिया, मेरे पंचायत क्षेत्र में एक शिक्षक की अनुपस्थित होने से मेरे ग्राम के बच्चे विद्यार्जन करने में असमर्थ हैं कृपया शीघ्र ऐसे लापरवाह शिक्षक को यहां से हटा देना चाहिए.

जनपद सदस्य पति, भूपेंद्र चंद्रेश्वर मेरे द्वारा इसके पूर्व यहां पर शिकायत की गई है, माननीय कलेक्टर महोदय को भी अवगत किया जा चुका है बी आर सी और जिला शिक्षा अधिकारी को भी सूचना दी गई है लेकिन आज दिन तक यहां पर किसी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई.
डीडीओ प्राचार्य प्रेमनाथ भवदिया

शिकायतकर्ताओं को कहा गया कि आप पंचनामा और वीडियो बना लीजिए मैं देख लूंगा मैं अभी नहीं आ सकता. जो उचित कार्रवाई होगी वह किया जाएगा।