सिवनी – मानव सभ्यता जब से जबसे धरती पर आई तब से लेकर आज तक पूरी दुनिया के इंसानो का पेट किसान ही भर रहा है और सही बात की जाए तो भारत गाॅवो मे बसता है लेकिन वही किसान हमेशा से छल का शिकार होता चला जा रहा है कभी सेठो को कभी साहूकारो का क्योकि किसानो का काम इनके बगैर नही होता जिसका ये कालनेमी रूपी लुटेरे किसानो को कभी नकली खाद तो कभी नकली बीज तो कभी नकली दवा बेचकर मोटी कमाई करते हुए कच्चे बिलो किसानो को थमा देते है और कुल मिलाकर कहा जाये तो किसानो को नकली खाद बीज और दवाई बेचकर भोले – भाले किसानो खुले रूप में लूटने का काम कर रहे है इन लुटेरो पर नकेल कसना जरूरी हो गया है ताकि किसी के खून पसीने की कमाई ना लुट सकें। जिसको लेकर किसान लगातार आवाज उठा रहे है।

जनसुनवाई में अमानक खाद बीज एवं दवा की शिकायत लेकर पहुॅच रहे किसान

इसी बात को लेकर मंगलवार को क्षेत्र में किसानो के साथ कृषि केन्द्र दुकानदारो के द्वारा जिस तरह नकली खाद बीज का खेला हो रहा है जिसको लेकर लगातार कलेक्टर के पास शिकायते आ रही है और जिले की बेहद ही सवेंदनशील कलेक्टर से पीडित पवन पिता अनेकलाल धुर्वे निवासी ग्राम मेहलोन ने बताया राय टेªडर्स जिसके प्रोप्राईटर अमर पिता कोमल राय निवासी कान्हीवाडा द्वारा अमानक खरपतवार नाशक जो कि उत्तम कंपनी की थी जिसकी दो पेटी किसान द्वारा 2800 रूपये में खरीदा गया जिसका उपयोग करने प पीडित कृषक के 12 – 13 एकड खेती में मक्के की पूरी फसल नष्ट हो गई जिसमें किसान का लगभग 7 लाख रूपये के नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है। आगे ने बताया कि खाद-बीज खरीदी हमारे क्षेत्र के अन्तर्गत कान्हीवाडा के राय टेªडर्स से करते हैं पीडित किसानो ने निम्न बिन्दुओं पर शिकायत की जाँच की जाने की मांग की है जो कि कुछ इस प्रकार है।
राय टेªडर्स कान्हीवाडा द्वारा खुलेआम किसानों से लूट
राय टेªडर्स कान्हीवाडा द्वारा हर वर्ष करोडो का व्यापार कृषि क्षेत्र में लायसेंस लेकर किया जाता है, राय टेªडर्स द्वारा 10 वर्ष से अधिक संचालित दुकान में खुलेआम किसानों से लूट की जा रही है पीडित किसान ने बताया कि हमारी संयुक्त भूमि में कृषि भूमि 40 एकड जो ग्राम मेहलोन एवं 04 एकड भूमि ग्राम बल्लारपुर मंें है 50 एकड भूमि ग्राम मेहलोन में ठेके से लिया गया है। जिस पर राय टेªडर्स से खरीदी गई दवा डालने से पूरी फसल नष्ट हो गई है।
सूत्र बताते कुछ इसी तरह का कारनामा अग्रावाल कृषि केन्द्र द्वारा किया जा रहा है जिसमें पोल खोलते हुए एक पीडित ने बताया कि डी.ए.पी. खाद 1800 – पर बैग बेचा जा रहा है जब मैने अपने बेटे को दुकान भेजा तो ये 4 बोरी डी.ए.पी. के रेट 7000 – रूपये मेरे बालक को बतलाया ऐसे हजारों प्रमाण में क्षेत्र के किसानों से प्रस्तुत कर सकता हूँ।
बंद डिब्बो में बिक रही अमानक खरपतवार नाशक दवा
सूत्र बताते है कि खाद बीज की दुकानो मे बेची जा रही दवाई में डिब्बे तो एकसे ही रहते है बस कुछ डिब्बो में दवाई असली तो कुछ में नकली दवा भरकर बेची जाती है जब दवा के परिणाम सही नही आते तो दोषी किसानो को ही ठहराया जाता है जिसमें बताया जाता है कि वही दवा आपके साथी को दी और वही दवा आपको दी तो फिर परिणाम अलग – अलग कैसे हो गए कुछ इस तरह का छलावा अन्नदाताओ के साथ किया जा रहा है।
अरबो रूपयो का माल किसानो को दिया जा रहा कच्चे बिल पर
आगे पीडित किसान ने बताया कि राय टेªडर्स कान्हीवाडा द्वारा जिसमें अरबों रूपयों का किसानों से बिना बिल दिए एवं शासन की चोरी टैक्स की चोरी कर किसानों के साथ-साथ शासन को भी चूना लगाने का काम किया जा रहा है।
राय टेªडर्स कान्हीवाडा ,अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा और भगवान सैल्स सिवनी की हो जाॅच
राय टेªडर्स कान्हीवाडा,अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा एवं इन्हीं के दूसरी दुकान भगवान सेल्स सिवनी दोनों दुकान में वर्ष 2022 से लेकर आज दिनांक तक यदि इनके बिलों की वास्तविक जांच करवाई जाए तो दूध-दूध पानी का पानी पता चल जावेगा ।
किसानो को नही दिये जाते पक्के बिल
आज दिनांक तक क्षेत्र के किसी भी किसान को इनके द्वारा अग्रवाल कृषि केन्द्र के द्वारा इनकी दोनों दुकानों भोमा एवं सिवनी से पक्के बिल नहीं दिए जाते ऐसी अन्य दुकानों से भी बिल नहीं दिए जाते जिसकी जाँच के उपरांत सच्चाई सामने आ जावेगी ।
लायसेंस निरस्त कर किसानो की नुकसानी वसूली जाए
पीडित किसान ने बताया कि इनके द्वारा अमानक खाद बीज और दवा से विक्रय कर जाने कितने किसानो को लूटा जा रहा है जिससे ये ठग किसानो को ठग कर दिन दुगनी और रात चैगुनी काला धन कमा रहे है। जिनका लायसेंस रदद कर किसानो की नुकसानी इन लुटेरो से वसूली जाये।
पीडित किसान ने दोषी दुकानदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग रखी
साथ पीडित ने दोषी कृषि केन्द्र के संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई ना होने की दशा में अमरण अनशन किये जाने की बात कही गई है। साथ क्षेत्र के किसानो से ऐसे नकली खाद बीज और दवा बेचने वाले कृषि केन्द्रो से बचने की सलाह देते हुए उनके खिलाफ खुलकर सामने आने की बात कही है। इसके अलावा दोषी राय टेªडर्स कान्हीवाडा और अन्य ऐसे जितने भी अमानक खाद बीज और दवा विक्रय करने वाले कृषि केन्द्र संचालक है उनका लायसेंस रदद कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।