सिवनी – जबसे मानव ने धरती पर कदम रखा तब से आज तक पूरी धरती मानव का पेट किसान ही भर रहा है और सही बात की जाए तो भारत गाॅवो मे बसता है लेकिन वही किसान हमेशा से छल का शिकार होता चला जा रहा है कभी सेठो को कभी साहूकारो का क्योकि किसानो का काम इनके बगैर नही होता जिसका ये कालनेमी रूपी लुटेरे किसानो को कभी नकली खाद तो कभी नकली बीज तो कभी नकली दवा बेचकर मोटी कमाई करते हुए कच्चे बिलो किसानो को थमा देते है जिसको लेकर किसान लगातार आवाज उठा रहे है। इसी बात को लेकर कलेक्टर को क्षेत्र में किसानो के साथ कृषि केन्द्र दुकानदारो के द्वारा जिस तरह नकली खाद बीज का खेला हो रहा है जिसको लेकर लगातार कलेक्टर के पास शिकायते आ रही है और जिले की बेहद ही सवेंदनशील कलेक्टर से पीडित भोमा के छीतापार निवासी शिवदयाल चंद्रवंशी ने बताया कि भोमा में अग्रवाल कृषि केन्द्र के बिलो की जांच क्षेत्र के कृषक चाहते है पीडित कृषक ने बताया कि खाद-बीज खरीदी हमारे क्षेत्र के अन्तर्गत भोमा की दुकान से करते हैं पीडित किसानो ने निम्न बिन्दुओं पर शिकायत की जाँच की जाने की मांग की है जो कि कुछ इस प्रकार है।
अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा द्वारा खुलेआम किसानों से लूट
भोमा अग्रवाल कृषि केन्द्र द्वारा हर वर्ष अगभग 50 से 100 करोड़ का व्यापार कृषि क्षेत्र में लायसेंस लेकर किया जाता है, अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा द्वारा 10 वर्ष से अधिक संचालित दुकान में खुलेआम किसानों से लूट की जाती है। कृषि केन्द्र द्वारा यूरिया के सरकारी रेट 268 – रूपये प्रति बोरी है किन्तु इनके द्वारा 350 से 400 – रूपये प्रतिबोरी के हिसाब से बेचा जा रहा है और किसान को गुमराह करके 1000 – रूपये का एक्ट्रा गिफ्ट किया जाता है।
मंहगे दामो पर बेची जा रही खाद
कृषि केन्द्र की पोल खोलते हुए पीडित ने आगे बताया कि डी.ए.पी. खाद 1800 – पर बैग बेचा जा रहा है जब मैने अपने बेटे को दुकान भेजा तो ये 4 बोरी डी.ए.पी. के रेट 7000 – रूपये मेरे बालक को बतलाया ऐसे हजारों प्रमाण में क्षेत्र के किसानों से प्रस्तुत कर सकता हूँ।


अरबो रूपयो का माल किसानो को दिया जा रहा कच्चे बिल पर
आगे पीडित किसान ने बताया कि अग्रवाल कृषि भोमा एवं इन्हीं की दूसरी दुकान भगवान सेल्स के नाम से छिन्दवाड़ा चैक में चलाई जा रही है जिसमें अरबों रूपयों का किसानों से बिना बिल दिए एवं शासन की चोरी टेक्स की चोरी कर किसानों के साथ-साथ शासन को भी चूना लगाया जा रहा है।
अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा और भगवान सैल्स सिवनी की हो जाॅच
अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा एवं इन्हीं के दूसरी दुकान भगवान सेल्स सिवनी दोनों दुकान में वर्ष 2022 से लेकर आज दिनांक तक यदि इनके बिलों की वास्तविक जांच करवाई जाए तो दूध-दूध पानी पानी पता चल जावेगा ।

किसानो को नही दिये जाते पक्के बिल
आज दिनांक तक क्षेत्र के किसी भी किसान को इनके द्वारा अग्रवाल कृषि केन्द्र के द्वारा इनकी दोनों दुकानों भोमा एवं सिवनी से पक्के बिल नहीं दिए जाते ऐसी अन्य दुकानों से भी बिल नहीं दिए जाते जिसकी जाँच के उपरांत सच्चाई सामने आ जावेगी ।
कृषि केन्द्र का मालिक अपने आप को बताता फिरता है बीजेपी का बडा नेता
कृषि केन्द्र का मालिक अपने आप को बीजेपी का नेता बताते हुए कहता फिर रहा है कि तुम लोग जहां जाकर जिससे मेरी शिकायत करना है कर लो मेरे उपर भाजपा के नेताओ का हाथ है मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता।
अपने काले कारनामे को छुपाने लगाये जा रहे सूचना का अधिकार
साथ ही पीडित की पत्नि भोमा के छीतापार ग्राम पंचायत की सरपंच है इसलिए पंचायत में अनर्गल सूचना का अधिकार कृषि केन्द्र के मालिक द्वारा लगाया जा रहा है कि सरपंच पति दबाव में आकर कृषि केन्द्र के मालिक की शिकायत करना बंद कर दें और किसानो को खुले रूप में लुटने के लिए खुली छूट दे दी जाए।
किसान ने अपने आप को सुरक्षित बताते हुए सुरक्षा की मांग की
उक्त दुकानदारों के द्वारा खुले आम किसानों को लूटा जा रहा है जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा विपरीत कार्य किया जा रहा है और खुले आम शासन एवं अधिकारीयों को खुला चेलेंज दिया जा रहा है ऐसे में किसान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और ऐसे ही दबंगाई में कल शिकायत कर्ता के साथ कोई अनहोनी घटना होती इसका जबाबदार अग्रवाल कृषि केन्द्र भोमा रहेगा । पीडित किसान के द्वारा उक्त बिन्दुओं पर तत्काल जांच करवाकर दोषियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए पादर्शिता और सूक्ष्मता से जिले की कलेक्टर एवं कृषि विभाग के अधिकारियो से अपेक्षा की है। इस मामले में पीडित ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान भारत सरकार नई दिल्ली,मुख्य मत्री म०प्र० शासन भोपाल,कृषि मंत्री म०प्र० शासन भोपाल,म०प्र० पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री म०प्र० शासन भोपाल,कृषि विस्तार अधिकारी सिवनी ने सभी को पत्र भेजकर दोषियो के खिलाफ उच्चस्तरिय जाॅच कर कार्रवाई की मांग की है।
पीडित किसान कार्रवाई ना होने पर बैठेगा अनशन पर
साथ पीडित ने दोषी कृषि केन्द्र के संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई ना होने की दशा में अमरण अनशन किये जाने की बात कही गई है। साथ क्षेत्र के किसानो से ऐसे नकली खाद बीज और दवा बेचने वाले कृषि केन्द्रो से बचने की सलाह देते हुए उनके खिलाफ खुलकर सामने आने की बात कही है।