सिवनी – मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को आवेदन देते हुए काशीराम पिता हेमराज सनोडिया ग्राम निवासी कमकासुर ने बताया कि मेरे खेत के मकान में आग लग जाने से हुई क्षति की उचित राशि दिलवाई जाये ताकि मेरी रोटी कपडा और मकान का उददेश्य पूरा हो सके पीडित किसान ने आगे बताया कि उक्त ग्राम में खसरा नंबर 274/2 रकबा 1.00हे0 है जो दिनांक 19 अपै्रल 2025 को रात्रि 12.30 बजे मेरे खेत में अज्ञात कारण से आग लगी जिसकी जानकारी कामता सनोडिया ने मुझे घर आकर जानकारी दी। यह कि मेरे उक्त खेत पर कच्चा मकान स्थित जो कि पूर्ण रूप से जल चुका है, जिसमें लकडी मलगा, खपरा एवं 70 क्विटल गेंहू, प्लास्टिक के 60 पाईप, बायर 800 फिट, लीड 800 फिट मक्का की सिडिल, स्टार्टर, तखत, पानी की मोटर, रस्सा एवं घर के पुराने सामान जलकर नष्ट हो गये है आग लगने से करीबन बीस ताख की नुकसानी हुई है। पीडित ने बताया कि उक्त भूमि काशीराम एवं मेरी पत्नि कुसमा बाई सनोडिया के नाम पर दर्ज है।
साथ ही उक्त घटना के पंचनामा एवं प्रतिवेदन बनाये जाने हेतु पटवारी हल्का को मौका स्थल पर जांच कराया गया जिस पर पटवारी हल्का ने पंचनामा एवं प्रतिवेदन तहसीलदार बण्डोल के यहाँ प्रस्तुत नहीं किया। और मेरे पुत्र रविन्द्र सनोडिया द्वारा उक्त घटना के संबंध में एफ. आई. आर थाना लखनवाडा सिवनी म.प्र. को 19 अपै्रल 2025 को दोपहर 1 बजे की गयी और उक्त घटना में जो राशि 14,000 – चैादह हजार रूपये मुआवजा के रूप में बनाया जा रहा है, यह पूर्ण रूप कम राशि है आगे पीडित ने कलेक्टर से मकान में रखे समान व गेंहू के बीज का नुकासान की मुआवजा की उचित राशि दिलाये जाने की मांग की।







