सिवनी – मंदिर परिसर में वृक्षो के रखररखाव हेतु लगाई जा रही फैंसिग के विरोध में पथराव कर पौधे एवं फैसिंग तोडकर फेेके
आगे आवेदक नारायण प्रसाद दुबे पिता स्व.रेवाराम दुबे उम्र 61 वर्ष ने बताया कि मै ग्राम पोस्ट अलोनिया थाना बंडोल जिला सिवनी मध्यप्रदेश का निवासी हूॅ। महोदयजी मेरे निवास के बाजू में आस्थावान लोगो के द्वारा एक शिवजी और हनुमानजी का मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके आसपास प्रकृति के सरंक्षण हेतु वृक्ष लगाये जा रहे है जिसमें मंदिर के बाजू में निवासरत अनावेदक श्रीमति आरती पति दुर्गेश सिंह परिहार जो कि आशा कार्यकर्ता है उनके एवं उनके परिजनो में युगसिंह उर्फ क्रिश बेटी वैष्णवी उर्फ बुलबुल एवं दुर्गेशसिंह परिहार के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है इस घटना की जानकारी दिनाॅक 11 जुलाई को पुलिस थाना बंडोल में दी गई जिसके बाद 16 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और कलेक्टर महोदया को जनसुनवाई मे कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया जिसके बाद 20 जुलाई 2025 को पटवारी मौके पर निरीक्षण करने पहुॅचे पहली बार घटना हुई जिसकी जानकारी मेरे द्वारा पुलिस थाना बंडोल में दी गई। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा का कहना था कि मामला राजस्व का है जिसके बाद मेरे द्वारा कलेक्टर एवं एसडीएम को फैंसिग की अनुमति हेतु पत्र दिया गया जिसके बाद पटवारी मौके लगभग एक हफते बाद गए जिसके बाद अनुमति पत्र मुझे आज तक नही मिल पाया है। इससे प्रतित होता है कि कर्मचारियो में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति सम्मान बिलकुल भी नही बचा है कर्मचारी अधिकारियो के आदेश का पालन जनहित में करने के बिलकुल भी रूचि नही ले रहे जो इनकी जिम्मेदारी है सिर्फ आफिस आओ खानापूति करो महिने की तनख्वाह लो और शाम होते ही घर चले जाओ। मै मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूॅं कि प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने में सांसद महोदया एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा प्रयास किये जा रहे है लेकिन उनके भी आदेशो की अनदेखी प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा की जा रही है। तभी तो सबके हौसले बुलंद है कि जनता परेशान होती रहे और अधिकारी कर्मचारी बंद एसी कमरे में बैठकर देश के विकास की बुनियाद गढते रहे और सरकार को भेजते रहे और सरकार से झूठी वाहवाही लूटते रहे।