सिवनी – मुख्यालय से केवलारी जनपद से मंगलवार को एक दिव्यांग ने जनसुनवाई में आकर कलेक्टर से गुहार लगाई है कि वह ग्राम सहजपुरी का निवासी है जिसने अपने आवेदन में बताया कि वह अत्यन्त गरीब है और शरीर से 80 प्रतिशत दिव्यांग है साथ ही उसकी पत्नि भी दिव्यांग है जिसका पूर्व में बीपीएल कार्ड था जिससे उसे खाद्यान्न मिलता था जिसके बाद 12 फरवरी 2024 से बंद हो गया है। जिसके बाद पीडित दिव्यांग ने बताया कि सैल्समैन द्वारा दिव्यांग का बिना फिंगर लिए राशन दिया जाता था जिसके कारण उसका बीपीएल कार्ड रदद हो गया जिसकी गुहार पीडित ने पंचायत के सचिव और सहायक से भी लगाई जिन्होने बताया कि उपर से ही आपका राशन कार्ड बंद है और अभी नही बन रहा है। जिसके बाद आखिरी पक्ति में पीडित दिव्यांग ने आवेदन में लिखा कि मै इस बात को लेकर दो तीन बार आ चुका हूॅ। लेकिन मेरी समस्या का समाधान नही हो पा रहा है आगे पीडित ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि शीेध्र ही मेरा बीपीएल कार्ड बनवाया जाए जिससे मुझे राशन मिल सकें।







