नहाने के बाद नदी से चप्पल निकालते समय फिसला था पैर
सिवनी – जिले के आदेगांव थाना अंतर्गत परेवा खोह प्राकृतिक स्थल में बहने वाली शेड नदी के तेज बहाव में शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ गये एक 20 वर्षीय युवा आयुष यादव बह गया था जिसका रात तक कोई सुराग नहीं मिला था। रेस्क्यू दल ने शव आज दोपहर लगभग 3 बजे बरामद किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक लकड़ी से झरने में गिरी चप्पल निकालने को कोशिश करते दिख रहा है। और पैर फिसलने से पानी मे बहता नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार आयुष पुत्र गुड्डू यादव (21) वार्ड क्रमांक 14 लखनादौन निवासी अपने अन्य दो मित्रों के साथ कल दोपहर आदेगांव से लगभग सात किलोमीटर दूर परेवा खोह पर्यटन स्थल गया था। इसी बीच झरनों के बीच बहने वाली शेड नदी में गिरी चपल निकालने का प्रयास कर रहा था। और उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी जानकारी साथ गए मित्रों ने पुलिस व परिवार को दी। मौके पर पहुंचकर आदेगांव पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद खोजबीन ने की से शुरू की। लेकिन अंधेरा होने तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था। आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चैकसे ने बताया कि मौके पर एसडीईआरएफ को बुलाया गया था। और सुबह से एसडीईआरएफ का दल लापता युवक की तलाशी कर रहा था। जिसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। जिसके शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रेस्क्यू टीम प्रभारी गौरी शंकर डोंगरे ने बताया कि कंट्रोल रूम सिवनी से प्राप्त सुचना मिली थी कि आदेगांव थाने के ग्राम पिपरिया के अंतर्गत जंगल में परेवा खोह झरने में एक बालक के डूब गया है। सूचना मिलने के बाद 5 पांच सदस्यीय टीम बनाई गई और निकटतम लखनादौन के सदस्यों को घटना स्थल में पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और युवक के शव को झरने से कुछ ही दूरी पर खोज निकाला। आपसे निवेदन है कि बारिश का समय है कभी भी पुल पुलियो और नदी में जलस्तर बढ सकता है इसलिए जहां की गहराई का आपको अंदाजा हो या ना हो आप बिल्कुल मत जाईये आप स्वयं भी सावधान रहिये सुरक्षित रहिये और दूसरो को भी गहरे और तेज बहाव वाले क्षेत्र में बिल्कुल भी ना जाने दें।