सिवनी – श्रावण मास शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम महिना माना जाता है इस मास में शिवजी का पूजन का महत्व कई गुना अधिक बताया गया है उसी उददेश्य से पावन श्रावण मास में डूंडासिवनी कबीर वार्ड स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिवालय में आचार्य आशीष त्रिवेदी के द्वारा आयोजित भव्य नवदिवसिय हरिहरार्चन अनुष्ठान किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुगण बढचढकर हिस्सा ले रहे है। यदि आप भी अनुष्ठान का हिस्सा बनना चाहते है तो सीधे आचार्यजी से 8085595537 पर संपर्क कर सकते है। आप भी इस अनुष्ठान का हिस्सा लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें और विश्व के कल्याणार्थ अपना योगदान देे। यह कार्यक्रम 14 जुलाई सोमवार से 22 जुलाई मंगलवार 2025 समय दोपहर 3 बजे से सायंकाल 6 बजे तक आयोजित है।










